महाकुंभ मेले में आसमान छू रही होटलों की कीमत, छह हजार वाले कमरे का इतना चार्ज… यकीन करना मुश्किल!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए होटलों और धर्मशालाओं में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। जनवरी से 15 मार्च तक होटल रूम की कीमतें कई गुणा बढ़ गई हैं। विशेष स्नान पर्वों पर कीमतें अधिक हैं। पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट से ज्यादा कीमत नहीं वसूलने की हिदायत दी है। शहर में 218 होटल 204 गेस्ट हाउस और धर्मशालाएं हैं।
राजेंद्र यादव, प्रयागराज। महाकुंभ मेला भले ही जनवरी में शुरू हो रहा हो, लेकिन इसमें आने वाले तीर्थयात्रियों ने ठहरने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पिछले कई माह से चल रही है।
जनवरी से लेकर 15 मार्च तक होटल रूम की कीमतों में कई गुणा की बढ़ोतरी हो गई है। जो कमरे 24 घंटे के लिए सात-आठ हजार रुपये में मिलते थे, 45 हजार रुपये में मिल रहे हैं। हालांकि, यह कीमत विशेष स्नान पर्व मौनी मकर संक्रांति, अमावस्या, वसंत पंचमी के लिए ही है। होटलों, धर्मशालाओं व गेस्ट हाउस की सबसे अधिक कीमत 29 जनवरी को सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर है। अन्य दिनों में कीमत कम हैं।
अधिकांश विदेशी मेहमानों के कमरे बुक
पर्यटन विभाग ने होटलों को बुकिंग रेट से ज्यादा कीमत नहीं वसूलने की पहले से हिदायत दे रखी है। शहर में 218 होटल हैं, जिनमें 133 पंजीकृत हैं, जहां करीब 4000 से ज्यादा कमरे हैं। 204 गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं हैं। इनमें 114 गेस्ट हाउस तथा धर्मशाला ही पंजीकृत हैं। होटलों में करीब 42 लग्जरी हैं।
महाकुंभ मेला में विदेशी पर्यटक भी यहां आएंगे और उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यहां ठहरने की होगी। ऐसे में अधिकांश लोगों ने कई माह पहले से ही होटलों के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग करा ली है। इसमें अधिकांश विदेशी मेहमानों के कमरे बुक हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।