Move to Jagran APP

Indian Air Force Day पर वायुवीरों का शौर्य देख दर्शक हुए भाव विभोर; PM Modi, राजनाथ सिंह ने दी बधाई

संगट तट पर सुबह से ही लाखों लोग आसमान में टकटकी लगाए खड़े थे। तेजी से आए चिनूक हेलीकाप्टर ने संगम के अरैल घाट और रामघाट पर पोजीशन लेकर गंगा की लहरों से संवाद किया। हेलीकाप्टर के झोंके से उठती लहरों के साथ समुद्र तट सरीखा दृश्य नजर आया। राफेल ने कई बार मिसाइल गिराने का दृश्य दोहराया तो आसमान में रिंग बनाकर कलाबाजियां कीं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 08 Oct 2023 11:43 PM (IST)
Hero Image
वायु वीरों का शौर्य देख जनसमुद्र भी भाव विभोर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी के तट पर अद्भुत नजारा दिखा। गड़गड़ाहट के साथ राफेल, चिनूक और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों ने अचरज और रोमांच पैदा कर लोगों का दिल जीत लिया।

वायु वीरों का शौर्य देख उमड़ा जनसमुद्र भी भाव विभोर हो उठा। भारत माता की जय और वंदे भारत के जयकारे से आसमान गूंजता रहा। बता दें, पहली बार वायु सेना दिवस के मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी मध्य वायु कमान बमरौली को दी गई। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है। 2032 में वायुसेना के 100 वर्ष पूरे होंगे।

तब तक वायुसेना को सर्वोत्तम नहीं तो सर्वोत्तम राष्ट्रों में से एक होना चाहिए। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सभी को अपनी-अपनी भूमिका पूरी लगन से निभानी होगी। प्रयागराज में संगम के ऊपर दोपहर 2:50 बजे चिनूक हेलीकाप्टर के आगमन के साथ एयर शो शुरू हुआ और 108 विमानों ने भाग लिया।

संगट तट पर सुबह से ही लाखों लोग आसमान में टकटकी लगाए खड़े थे। तेजी से आए चिनूक हेलीकाप्टर ने संगम के अरैल घाट और रामघाट पर पोजीशन लेकर गंगा की लहरों से संवाद किया। हेलीकाप्टर के झोंके से उठती लहरों के साथ समुद्र तट सरीखा दृश्य नजर आया। राफेल ने कई बार मिसाइल गिराने का दृश्य दोहराया तो आसमान में रिंग बनाकर कलाबाजियां कीं।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: जड्डू का चला जादू, कोहली-राहुल ने मचाया बल्ले से हल्ला; भारत ने किया World Cup का धमाकेदार आगाज

उस समय लोग रोमांच से भर उठे, जब आठ हजार फीट से एएन- 32 विमान से पैराट्रूपर्स कूदने लगे और कुछ ही देर में दर्शकों के बीच आ गए। नौ विमानों की टीम सूर्यकिरण ने विजय का चिह्न हवा में बनाया। पिछले वर्ष ही वायुसेना का हिस्सा बना प्रचंड हेलीकाप्टर और अपाचे काफी नजदीक से गुजरे तो लोगों का उत्साह उमड़ पड़ा।

तेजस 90 डिग्री पर सीधे ऊपर जाकर बादलों में गुम हो गया। सारंग हेलीकाप्टरों की टीम ने हवा में दिल की आकृति बनाई, आठ के आकार में घूमें और एक दूसरे को क्रास किया।

पीएम और रक्षामंत्री ने दी शुभकामनाएं

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा- 

वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है। उनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 

वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर इस जांबाज सेना के सभी अधिकारियों तथा वायुसैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। हमें अपने वायु योद्धाओं पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारतीय वायुसेना आज घातक और दुर्जेय बल है, जो अपनी वायु शक्ति को सीमाओं से परे प्रदर्शित करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।