UP News: ग्रेजुएट होते ही युवाओं को इंडस्ट्री-रेडी बनाएगा आइआइआइटी! कब-कहां और कैसे? पढ़ें यहां
UP News आइआइआइटी में आयोजित तीन दिवसीय सिल्वर जुबली ग्लोबल एलुमनी मीट में निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने छात्रों को स्नातक होते ही उद्योग के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक इंडस्ट्री-ड्रिवन सेंटर (उद्योग-प्रेरित केंद्र) की स्थापना का प्रस्ताव रखा। यह केंद्र उद्योगों के साथ मिलकर काम करेगा जहां उद्योग विशेषज्ञ और संकाय सदस्य मिलकर नए पाठ्यक्रम और प्रोजेक्ट का विकास करेंगे।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । UP News: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) में आयोजित तीन दिवसीय सिल्वर जुबली ग्लोबल एलुमनी मीट में निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने एक महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को स्नातक होते ही उद्योग के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक इंडस्ट्री-ड्रिवन सेंटर (उद्योग-प्रेरित केंद्र) की स्थापना का प्रस्ताव रखा।
यह केंद्र उद्योगों के साथ मिलकर काम करेगा, जहां उद्योग विशेषज्ञ और संकाय सदस्य मिलकर नए पाठ्यक्रम और प्रोजेक्ट का विकास करेंगे। इस केंद्र में छात्र नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), मशीन लर्निंग (एमएल), डेटा साइंस, इंटरनेट आफ थिंग्स व साइबर सिक्योरिटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करेंगे। यह केंद्र उद्योगों के साथ सीधा सहयोग करेगा और छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षित करेगा।
छात्रों को तकनीकी और प्रबंधन कौशल से लैस करना उद्देश्य
प्रो. सुतावने ने बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य छात्रों को ऐसी तकनीकी और प्रबंधन कौशल से लैस करना है, जिससे वे स्नातक होते ही उद्योगों में योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। तेज़ी से बदलती तकनीकी दुनिया में इंडस्ट्री-रेडी कौशल का होना अत्यंत आवश्यक है और यह केंद्र इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: प्रकृति की गोद में बसा है हर्षिल, कुदरत ने खुले हाथ बरसाई नेमतें; सम्मोहित होता है मनइसके साथ ही, छात्रों को उद्योगों में इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई के दौरान ही उद्योगों की आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझ सकें। इससे उनका कौशल को बेहतर होगा और वास्तविक उद्योग अनुभव भी मिलेगा।
इंडस्ट्री-अकादमिक कान्क्लेव
यह भी प्रस्ताव दिया कि इस केंद्र में इंडस्ट्री-अकादमिक कान्क्लेव का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। इससे न केवल छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि संस्थान को भी उद्योगों की वर्तमान चुनौतियों और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। डीन प्रो. अनुपम अग्रवाल ने पुरा छात्रों से संस्थान का समर्थन जारी रखने और नए साझेदारियों के लिए समझौता ज्ञापनों को औपचारिक रूप देने का आह्वान किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।