Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, शहर को मिली एक और साप्ताहिक ट्रेन की सौगात; इन तीन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway मुंबई रूट पर ट्रेन में जगह न मिलने की परेशानी से थोड़ा राहत मिलेगी। प्रयागराज को एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है जिसका संचालन मऊ से प्रयागराज के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) तक होगा। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। 15181 मऊ-एलटीटी विशेष ट्रेन 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार की रात 10.15 बजे चलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:45 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी, शहर को मिली एक और साप्ताहिक ट्रेन की सौगात

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुंबई रूट पर ट्रेन में जगह न मिलने की परेशानी से थोड़ा राहत मिलेगी। प्रयागराज को एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है, जिसका संचालन मऊ से प्रयागराज के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) तक होगा। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।

15181 मऊ-एलटीटी विशेष ट्रेन 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार की रात 10.15 बजे चलेगी। फूलपुर में इसका ठहराव दो मिनट के लिए रात 3.40 बजे होगा। प्रयाग स्टेशन पर यह भोर में 4.42 बजे एवं प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 5.00 बजे पहुंचेगी। यहां से मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण के रास्ते रुकते हुए अगले दिन रात 3.45 बजे एलटीटी पहुंच जाएगी।

वापसी में 15182 एलटीटी से प्रत्येक सोमवार 18 दिसंबर की सुबह 11.10 बजे चलेगी, मंगलवार सुबह 8.40 बजे प्रयागराज जंक्शन, सुबह 9.18 बजे प्रयाग जंक्शन व 10.25 बजे फूलपुर पहुंचेगी। शाम 6.30 बजे यह मऊ पहुंच जाएगी। ट्रेन में कुल 21 कोच हैं। इसमें स्लीपर के सात, एसी थ्री इकोनामी कोच के छह, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार व एसएलआरडी श्रेणी का एक कोच है।

रानी कमलापति, उधना और वड़ोदरा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

रेलवे ने रानी कमलापति भोपाल, उधना सूरत व वड़ोदरा के लिए विशेष ट्रेन की समयसारिणी जारी की है। यह प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। 05877 रंगापारा-रानी कमलापति विशेष ट्रेन 12 दिसंबर की सुबह आठ बजे चलेगी और बुधवार सुबह 11.40 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी।

यहां से सतना, मैहर, जबलपुर, इटारासी के रास्ते चार बजे रानी कमलापति पहुंच जाएगी। 05679 गुवाहाटी-उधना एक्सप्रेस 12 दिसंबर को गुवाहाटी से रात 8.30 बजे चलेगी, 13 को शाम 7.30 बजे प्रयागराज छिवकी व 14 दिसंबर की दोपहर 2.50 बजे उधना पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले चयनित शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ: इलाहाबाद हाईकोर्ट