Move to Jagran APP

आइसक्रीम खिलाने के बहाने दारोगा ने बच्चियों से की अश्लील हरकत, पुलिस आयुक्त ने कर दी कार्रवाई

यमुनानगर के बारा थाने में तैनात एक दारोगा ने आठ से दस वर्ष की तीन बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की। आइसक्रीम खिलाने के बहाने बच्चियों को बहला-फुसलाकर सुनसान स्थान पर ले गया और वहां उनसे छेड़छाड़ की। बच्चियों के शोर मचाने पर घबराकर उन्हें थाने के पास छोड़कर भाग गया। पुलिस आयुक्त ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

By rajendra yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 11 Nov 2024 09:14 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, बारा। यमुनानगर के बारा थाने में तैनात एक दारोगा की आठ से दस वर्ष की तीन बच्चियों ने ऐसी हरकत बताई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। आइसक्रीम खिलाने के बहाने दारोगा ने बच्चियों से बातचीत की और फिर सूनसान स्थान पर ले जाकर अश्लील हरकत की। बच्चियां चिल्लाने लगीं तो घबराया दारोगा उनको थाने के पास छोड़कर भाग निकला।

बालिकाओं की मां के साथ अन्य महिलाएं थाने पहुंची तो उसी दारोगा ने सभी को फटकार कर भगा दिया। यही नहीं, रविवार को इंस्पेक्टर बारा तुषारदत्त त्यागी से बालिकाओं के घरवालों ने शिकायत की, जिस पर मदद का आश्वासन दिया गया। देर शाम पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

बारा थाने के पास शनिवार शाम किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन था। यहीं पास की रहने वाली आठ से दस वर्ष की तीन बच्चियां यहां आईं थीं। करीब सात बजे तीनों घर जाने लगीं। बच्चियों के मुताबिक कुछ ही दूर पर बारा थाने में तैनात एक दारोगा ने उनको आइसक्रीम खिलाने की बात कहकर रोक लिया।

दारोगा ने बच्चियों से की अश्लील हरकत

उसने आइसक्रीम खिलाई। इसके बाद बाइक पर तीनों को बैठा लिया और लगभग एक किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर ले गया। यहां अश्लील हरकत करने लगा। तीनों ने शोर मचाया तो वह घबरा गया और उनको बाइक पर बैठाकर थाने के पास ले आया। यहां उनको छोड़कर निकल गया।

बालिकाएं घर पहुंचीं और अपनी माताओं को पूरी बात बताई, जिस पर कई महिलाओं के साथ वह थाने पहुंचीं। दारोगा वहीं मिल गया। उसने सभी को फटकार लगाई और दोबारा थाने न आने की हिदायत देते हुए भगा दिया। रविवार सुबह बालिकाओं के पिता कई लोगों के साथ थाने पहुंचे।

इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई, जिस पर उन्होंने मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी थाने से बाहर निकले और तहरीर लिखी, लेकिन थाने में आने-जाने वाले कुछ लोगों ने यह कहकर तहरीर ले ली कि वह इसे दे देंगे। जिस कारण तहरीर इंस्पेक्टर को नहीं मिल सकी। शाम को बच्चियों की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। इसमें बच्चियां पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से बता रही हैं।

पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया- मामला संज्ञान में आया है। डीसीपी यमुनानगर से बातचीत की गई है। आरोप सही हैं या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। दारोगा को बारा थाने से हटाकर पुलिस लाइन बुला लिया गया है, ताकि जांच प्रभावित न हो सके। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: गंगोत्री में भी गंगा में गिर रहा सीवर, NGT ने राज्य के मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।