Move to Jagran APP

UPPSC News: मेडिकल ऑफिसर के 551 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कल से शुरू, जुलाई में इन पदों के लिए होगा साक्षात्कार

पूर्व में घाेषित कार्यक्रम के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 आर्थोपेडिशियन ईएनटी स्पेशलिस्ट पैथोलाजिस्ट आफ्थोमोलाजिस्ट एनेस्थेटिस्ट के पदों के अतिरिक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी के एक पद के लिए साक्षात्कार होना है। साक्षात्कार प्रक्रिया 10 जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगी। ग्रेड-2 आर्थोपेडिशियन के 22 पदों पर सबसे पहले 10 एवं 11 जून को साक्षात्कार होंगे।

By mritunjay mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 09 Jun 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
मेडिकल ऑफिसर के 551 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कल से

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 551 पदों पर सोमवार यानी 10 जून से साक्षात्कार शुरू हो रहा है।

पूर्व में घाेषित कार्यक्रम के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, पैथोलाजिस्ट, आफ्थोमोलाजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट के पदों के अतिरिक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी के एक पद के लिए साक्षात्कार होना है। साक्षात्कार प्रक्रिया 10 जून से शुरू होकर 21 जून तक चलेगी।

ग्रेड-2 आर्थोपेडिशियन के 22 पदों पर सबसे पहले 10 एवं 11 जून को साक्षात्कार होंगे। इसके बाद 12, 13 एवं 14 जून को चिकित्साधिकारी ईएनटी स्पेशलिस्ट के 25 और पैथोलाजिस्ट के 21 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे।

460 पदों के लिए साक्षात्कार प्रस्तावित

18 एवं 19 जून को चिकित्साधिकारी आफ्थोमोलाजिस्ट के 23 पदों पर और 20 और 21 जून को चिकित्साधिकारी एनेस्थेटिस्ट के 460 पदों के लिए साक्षात्कार प्रस्तावित है।

संभागीय विख्यापन अधिकारी पद के लिए 15 जून को साक्षात्कार होगा। इसके अलावा जून के अंतिम सप्ताह में गायनकोलाजिस्ट के 385 और जनरल सर्जन के 411 पदों पर साक्षात्कार होना है। वहीं जुलाई के पहले सप्ताह में जनरल फिजिशियन के 481 पदों पर साक्षात्कार होगा।

यह भी पढ़ें- UPPSC PCS Exam: पेपर लीक मामले के बाद अब इस वजह से आयोग की हो रही किरकिरी, कॉपी दिखाने के लिए...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।