Move to Jagran APP

Fire in Train: कानपुर पैसेंजर में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, मचा हड़कंप

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बड़ा हादसा टल गया है। यहां कानपुर पसैंजर ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ल के मुताबिक ब्रेक बाइंडिंग की वजह से धुंआ निकल रहा था। इस दौरान चिंगारी निकलने लगी। इसे तत्काल बुझा लिया गया और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 29 May 2024 07:42 AM (IST)
Hero Image
इंजन से दूसरे नंबर के कोच से धुंआ उठते देख कोच से यात्री चीखने लगे।
 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज संगम से कानपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार शाम करीब छह बजे अचानक आग लग गई। इंजन से दूसरे नंबर के कोच से धुंआ उठते देख कोच से यात्री चीखने लगे। इस दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर दी। घबराहट में कुछ यात्री कूद भी गए।

गनीमत थी कि ट्रेन की गति धीमी थी और किसी यात्री को चोट नहीं आई। लोको पायलट और गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और ट्रेन कानपुर के लिए रवाना कर दी गई। यह घटना प्रयागराज के अटरामपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले बन रहे फ्लाईओवर के पास की है।

इसे भी पढ़ें-आगरा का पारा 48 पार, कानपुर-वाराणसी में सूरज जमकर बरसा रहे आग

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ल के मुताबिक ब्रेक बाइंडिंग की वजह से धुंआ निकल रहा था। इस दौरान चिंगारी निकलने लगी। इसे तत्काल बुझा लिया गया और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई। किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें-पूर्व नौसेना अधिकारी के फ्लैट में देह व्यापार, अय्याशी का हर सामान मौजूद, शराब-कंडोम, यौन शक्ति की दवाएं आगरा पुलिस को मिलीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।