Karva Chauth 2024 Date: करवा चौथ पर सुहागिनें रखेंगी निर्जला व्रत, पढ़िए प्रयागराज में कब निकलेगा चांद
Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time करवा चौथ पर सुहागिनें आज रखेंगी निर्जला व्रत जानें पूजा विधि शुभ मुहूर्त और महत्व। इस बार बुधादित्य योग में व्रत रखने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें। इसमें व्रत रहकर विधि विधान से पूजा करने वाली महिलाओं को मन चाहा फल की प्राप्ति होगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UP Karwa Chauth Moon Timing सुहागिन महिलाएं रविवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। शनिवार रात 12 बजे के बाद मीठा पान, खाकर निर्जला व्रत का संकल्प लिया। इससे पहले व्रत और पूजा की तैयारी के लिए सामग्री जुटा ली। सजने संवरने, 16 श्रृंगार के लिए नई साड़ियां, चांदी की पायल आदि का इंतजाम पूरे उत्साह से किया।
महिलाओं को इस बार बुधादित्य योग में करवा चौथ का व्रत मनोवांछित फल देगा। रविवार की शाम मेहंदी रचे हाथों से मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश और कार्तिकेय को पुष्प, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करेंगे।
ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार रविवार को सुबह 10.50 बजे चतुर्थी तिथि लगेगी। चंद्रोदय रात 7.44 बजे होगा। चंद्रमा का संचरण रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में होगा। ये उच्च के चंद्रमा हैं। बताया कि तुला राशि में सूर्य और बुध का संचरण होने से बुधादित्य योग बन रहा है। यह अत्यंत पुण्यकारी है। इसमें व्रत रहकर विधि विधान से पूजा करने वाली महिलाओं को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश और पेड़ा बेचने पर सात के खिलाफ केस
पूजा में इन मंत्रों का करें उच्चारण
आचार्य विद्याकांत पांडेय ने बताया कि पूजन स्थल पर स्थापित देवी देवताओं का पूजन अलग-अलग मंत्रों से करें। ऊं शिवायै नम: से पार्वती का, ऊं नम: शिवाय से शिव का, ऊं षण्मुखाय नम: से कार्तिकेय का, ऊं गणेशाय नम: से गणेश जी का और ऊं सोमाय नम: से चंद्रमा का पूजन करें।
शाम को पूजा घर, आंगन या छत पर बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी बनाकर उसमें भगवान शिव पार्वती, गणेश और स्वामी कार्तिकेय को स्थापित करें। काली मिट्टी में शक्कर की चासनी मिलाकर उससे तैयार करवे या तांबे के करवे को रखकर पूजन करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।