Lok Sabha Election: बीएसपी से डील फाइनल! कृष्णा पटेल और पल्लवी यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव, लखनऊ में होगी घाेषणा
बसपा के साथ मिलकर तीन सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ने का दावा भी किया जा रहा है। इसमें फूलपुर से पल्लवी पटेल मीरजापुर से कृष्णा पटेल व कौशांबी से पूर्व विधायक राम सजीवन को मैदान में उतारने की बात लगभग तय है। इसके लिए बुधवार को लखनऊ में पार्टी नेता व विधायक पल्लवी पटेल द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आइएनडीआइए से अपना दल कमेरावादी का साथ छूटने के बाद पार्टी का बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन होने की बात सामने आ रही है।
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने पांच दिन पहले तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपना दल कमेरावादी से गठबंधन नहीं है। इसके बाद दोनों पार्टियों में दूरी बन गई। इसी बीच सुगबुगाहट शुरू हुई कि अपना दल कमेरावादी बसपा समेत अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरेगी, लेकिन मंगलवार को स्थितियां बदलीं और बसपा से गठबंधन की बात सामने आने लगी।
बसपा से बताया गठबंधन तय
अपना दल कमेरावादी के प्रदेश सचिव उमेश पटेल का कहना है कि बसपा से गठबंधन तय हो गया है। अभी तक यही तय हुआ है कि तीन सीटों पर अपना दल कमेरावादी चुनाव लड़ेगी, इसमें फूलपुर, कौशांबी व मीरजापुर सीट है।ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: कितने पढे-लिखे और मालदार हैं आपके प्रत्याशी, जिन्हें आप सौंपने जा रहे हैं अपने संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी
बुधवार को होगी घाेषणा
फूलपुर से विधायक पल्लवी पटेल, मीरजापुर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल व कौशांबी से पूर्व विधायक राम सजीवन के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है। हालांकि, इसकी घोषणा बुधवार को पार्टी की नेता पल्लवी पटेल द्वारा लखनऊ में प्रेस कान्फ्रेंस कर की जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।