Move to Jagran APP

Looteri Dulhan: कहते थे- सुंदर लड़की से होगी शादी, प्रयागराज पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सुंदर लड़कियों से शादी का झांसा देकर लोगों को बुलाता था और फिर उनका सामान नकदी और आभूषण लूट लेता था। इस गिरोह में शामिल पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट के आभूषण मोबाइल और 5500 रुपये बरामद हुए हैं ।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:33 PM (IST)
Hero Image
शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सुंदर लड़कियों से शादी करने का झांसा देकर लोगों को बुलाने के बाद उनका सामान, नकदी और आभूषण लूटने वाले गैंग का नैनी पुलिस ने राजफाश किया है। गिरोह की पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट के आभूषण, मोबाइल और 5500 रुपये बरामद हुआ है।

मुजफ्फरनगर जिला के थाना खतौली ग्रामसभा भगेला निवासी अमन सिंह ने गुरुवार रात नैनी थाना पहुंचे। पुलिस को बताया कि वह चाचा अशोक कुमार व ताऊ रामकुमार के साथ बीते दिनों वह प्रयागराज आया था। उसी दौरान पूर्व परिचित कौशांबी जिला निवासी शुकलाल उन्हें मिला। उसने अमन की शादी कराने की बात कही।

लड़की पसंद आने पर 70 हजार रुपये शुकलाल को दिया। गुरुवार को अरैल स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर में अमन की शादी करवाई गई। शादी के बाद अमन पत्नी को लेकर घर जाने लगा तो पुराने यमुना पुल के पास शुकलाल कई लोगों को लेकर पहुंच गया। उसने शादी में चढ़ाए लाखों के आभूषण व नकदी छीनकर दूल्हन को लेकर चला गया।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला यह एक गैंग है। जो शादी का झांसा देकर वर पक्ष को लूट लेता है। मामले में पुलिस ने धूमनगंज क्षेत्र निवासी मोनू भारतीय, सौरभ प्रजापति, आशीष भारतीय, भानु, काजल भारतीय, सरोज, गौरी, पीपल गांव निवासी प्रीति भारतीया और कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा निवासी मनासी शर्मा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - 

चोरों ने खाली कर दी प्रधान की तिजोरी, पुलिस ने नहीं उठाया फोन; यूपी के सीतापुर का मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।