Move to Jagran APP

माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा, कुर्क हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उसकी फॉर्च्यूनर कार को कुर्क कर लिया। बताते चलें कि वह इन दिनों बदायूं जेल में बंद है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र बरेली जिला जेल में रचा गया था जिसमें सद्दाम हत्याकांड में शामिल आरोपित व गुर्गे शामिल थे।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 26 Jul 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
वर्तमान में सद्दाम बदायूं जिला जेल में बंद है। (File Photo)

 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अशरफ के साले सद्दाम की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई बरेली पुलिस ने पूरी कर ली है। पुलिस ने सद्दाम फॉर्च्यूनर को कुर्क की है। गैंगस्टर मुकदमें में जांच कर रही बरेली पुलिस उसकी संपत्तियों की जानकारी के बाद गुरुवार की देर शाम प्रयागराज आयी थी। शुक्रवार को फॉर्च्यूनर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा बाकी संपत्तियों पर कार्रवाई जल्द की जाएगी।

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र बरेली जिला जेल में रचा गया था जिसमें सद्दाम, हत्याकांड में शामिल आरोपित व गुर्गे शामिल थे। अशरफ से जेल मुलाकात के बाद बाहर निकलने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले में जेल अफसरों पर कार्रवाई हुई थी। वर्तमान में सद्दाम बदायूं जिला जेल में बंद है।

नेटवर्क में सामने आया था सद्दाम का नाम

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली में अशरफ के साले सद्दाम का नेटवर्क सामने आया था। पता चला कि सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी व कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हें के जरिये जेल में उमेश पाल की हत्या के आरोपियों को लेकर पहुंचा था।

उमेश पाल हत्याकांड से ठीक पहले माफिया अशरफ से जेल में मुलाकात की सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद जिला जेल चौकी इंचार्ज अनिल कुमार की ओर से अशरफ, सद्दाम, लल्ला गद्दी, दयाराम उर्फ नन्हें, शिवहरि अवस्थी के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई थी। फिर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हुई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।