माघ मेला क्षेत्र गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से गूंज उठा। गैस सिलेंडर लीकेज व दीये से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दो गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ गए। यह देखकर सभी घबरा गए और मदद की आवाज लगाते सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले। अभी यह सब चल ही रहा था कि एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर फट गए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र सोमवार शाम गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से गूंज उठा। इससे कल्पवासियों व स्नानार्थियों में दहशत फैल गई। खाक चौक स्थित रामतीर्थ भक्तमाल शिविर में लगी आग ने पलभर में आठ टेंटों व उसमें रखे सामानों को राख में तब्दील कर दिया। दो लोग झुलस गए, जिनको समीप के अस्पताल ले जाया गया।
शुक्र था कि फायरकर्मियों ने टेंट में रखे तीन और गैस सिलेंडरों को निकाल लिया, अन्यथा घटना और बड़ी हो जाती। गैस सिलेंडर लीकेज व दीये से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
रामतीर्थ भक्तमाल शिविर स्थित एक टेंट से सोमवार शाम करीब 6:15 बजे धुआं उठने लगा। शिविर में मौजूद कल्पवासी कुछ समझ पाते, इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं।
दो गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग
खुरई सागर मप्र के रहने वाले रामकृष्ण व हबुसा माेड निवासी राजेश केसरवानी आग को बुझाने लगे, जिस पर वह मामूली रूप से झुलस गए। दो गैस सिलेंडर भी आग की जद में आ गए। यह देखकर सभी घबरा गए और मदद की आवाज लगाते सुरक्षित स्थान की तरफ भाग निकले। शिविर की तरफ आने वाले लोगों को भी यह कहकर रोका कि गैस सिलेंडर में आग लग गई है।
अभी यह सब चल ही रहा था कि एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर फट गए। तेज धमाके से मेला क्षेत्र में खलबली मच गई। फायरकर्मियों की कई टीमों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंचे। फायरकर्मियों ने टेंट में रखे तीन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की और करीब दो घंटे में आग को बुझा लिया गया।
आठ टेंट और उसमें रखा सारा सामान राख
हालांकि, तब तक आठ टेंट और उसमें रखा सारा सामान राख हो गया था। माघ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी का कहना है कि गैस सिलेंडर लीकेज व दीये से आग लगने की आशंका है। शिविर में रहने वाले सभी कल्पवासी सुरक्षित हैं। माघ मेला स्थित अस्पताल के डा. प्रमोद ने बताया कि रामकृष्ण व राजेश केसरवानी मामूली रूप से झुलसे थे।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। जबकि एक व्यक्ति गैस सिलेंडर फटने से दहशत में आ गया था, जिसे दवाएं दी गईं, जिससे उसकी स्थिति सामान्य हो गई।
शिविर में लगी आग, टेंट समेत कई सामान जले
माघ मेला में स्थित सनातन धर्म मंडल श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी अमेठी के शिविर में सोमवार दोपहर आग लग गई। इससे कई सामान जल गया। सेक्टर पांच में हर्षवर्धन मार्ग पर शिविर है। सोमवार दोपहर वहां मौजूद लोग अपना-अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान घासफूस की बनी झोपड़ी में आग लग गई।
जब तक लोग सचेत होते तब तक आग ने टेंट और छोलदारी को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। खबर पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। शिविर के व्यवस्थापक जय बहादुर पांडेय का कहना है कि झोपड़ी से आग की शुरुआत हुई थी, लेकिन कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।