Mahakumbh 2025: इस बार भव्य-दिव्य और नव्य थीम पर होगा महाकुंभ, सरकार से नए थीम को मिली स्वीकृति
Mahakumbh 2025 पिछले कुंभ 2019 का थीम दिव्य व भव्य कुंभ था। इस बार 2025 के महाकुंभ में एक शब्द और जोड़ दिया गया है। भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ इस बार का थीम होगा। सरकार की ओर से इस पर स्वीकृति भी दे दी गई है। जल्द ही इसका लोगो भी बनेगा जो केंद्र से लेकर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में लगेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 03 Oct 2023 01:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पिछले कुंभ 2019 का थीम दिव्य व भव्य कुंभ था। इस बार 2025 के महाकुंभ में एक शब्द और जोड़ दिया गया है। भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ इस बार का थीम होगा। सरकार की ओर से इस पर स्वीकृति भी दे दी गई है। जल्द ही इसका लोगो भी बनेगा, जो केंद्र से लेकर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में लगेगा।
सरकार महाकुंभ-2025 को भव्य, दिव्य और नव्य स्वरूप दे रही है। कुंभ नगर को जिले का दर्जा मिलेगा और यहां जिला स्तरीय अधिकारी तैनात होंगे। विभिन्न विभागों के कार्यालय बनेंगे। सर्किट हाउस और पुलिस लाइन का निर्माण होगा।
इसे भी पढ़ें: 'छापे हारती हुई भाजपा की निशानी...' NewsClick के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कुछ यूं कसा तंज
थाने और चौकियों के साथ ही सेक्टर के रूप में तहसील क्षेत्र भी बनेंगे। हर तहसील में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी एसडीएम बनाए जाएंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों की भी तैनाती होगी।
40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ क्षेत्र का विस्तार किया गया है। महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने के अनुमान के मुताबिक ही बसावट में बदलाव किया गया है।इसे भी पढ़ें: मायावती ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को बताया BSP की सफलता, BJP सरकार पर साधा निशाना
कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार 4000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में होगा। पिछला कुंभ 3200 हेक्टेयर में बसा था। इस बार 25 सेक्टर में महाकुंभ बसाया जाएगा। सेक्टर का क्षेत्रफल भी बढ़ेगा। एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर जाने के लिए गंगा पर 30 पांटून पुल बनेंगे। पिछली बार 22 पांटून पुल बने थे, जबकि इस बार 30 पांटून पुलों का निर्माण होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।