अध्ययन और शोध की दुनिया से आई अच्छी खबर, समुद्री बैक्टीरिया से ठीक होगा स्तन कैंसर
Breast Cancer Treatment समुद्री बैक्टीरिया से मिले यौगिक स्तन कैंसर के इलाज में कारगर साबित हो सकते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व रिसर्च एसोसिएट डॉ. अमित ने बेंगलुरु की एक कंपनी में नैनो बायोटेक्नोलाजिस्ट के रूप में शोध कर यह सफलता हासिल की है। इन यौगिकों की पहचान की गई है जो कैंसर कोशिकाओं को कमजोर करने और उनके जीवन रक्षा तंत्र को नष्ट करने में सक्षम हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । अध्ययन और शोध की दुनिया से अच्छी खबर आई है। भारतीय विज्ञानियों ने समुद्र से ऐसे तत्व निकाले हैं जो स्तन कैंसर ठीक करने में कारगर है। समुद्री बैक्टीरिया से ऐसे यौगिकों की पहचान की गई है, जो कैंसर कोशिकाओं को कमजोर करने और उनके जीवन रक्षा तंत्र को नष्ट करने में सक्षम हैं।
ये यौगिक एंजाइम, एनयूडीटी-5 को लक्षित करते हैं। इस एंजाइम को ब्लाक करके यौगिकों से कैंसर कोशिकाओं की ताकत खत्म हो सकती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वस्थ कोशिकाओं को कोई नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun का ट्रैफिक होगा ज्यादा स्मूथ, बनेगी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड की तरह एक और सड़क
करीब दो वर्ष से इस दिशा में कर रहे शोध
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिसर्च एसोसिएट रहे डा. अमित वर्तमान में बेंगलुरु स्थित कंपनी में नैनो बायोटेक्नोलाजिस्ट के रूप मेंं कार्यरत हैं। वह करीब दो वर्ष से इस दिशा में शोध कर रहे हैं। बताते हैं कि स्तन कैंसर से दुनियाभर के तमाम महिलाएं पीड़ि हैं। इसके इलाज के लिए जो भी उपाय अभी हैं वे बहुत प्रभावी नहीं होते। इनमें गंभीर दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं।
यही कारण है कि नई खोज अहम है। नए यौगिक जो खोजे गए हैं वे कैंसर कोशिकाओं को सीधे नुकसान पहुंचाते हैं। इससे इलाज का तरीका बदल सकता है। मरीजों को दुष्प्रभाव से भी बचाया जा सकेगा। समुद्र में पाए गए हजारों बैक्टीरिया से यौगिकों की वर्चुअल स्क्रीनिंग की गई। उनमें चार ऐसे यौगिक मिले, जो एनयूडीटी-5 एंजाइम के साथ बेहतरीन तरीके से प्रतिक्रिया करते हैं।