दीवाली पर घर जाने वालों का लगा तांता, पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीषण भीड़; हुई धक्कामुक्की
दिवाली के मौके पर घर जाने वालों की वजह से रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ सबसे ज्यादा है। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दीपावली को लेकर घरों को लौटने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। बस अड्डों पर भी यही हालात हैं। सोमवार को तो पूरे दिन और रात में प्रयागराज जंक्शन व प्रयाग स्टेशन पर ट्रेनों में सवार होने के लिए धक्कामुक्की होती रही।
दीपावली को लेकर कई स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं, मगर घर जाने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि विशेष गाड़ियां भी कम पड़ने लगी हैं। ट्रेन से प्रयागराज से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ तथा कानपुर और झांसी व जबलपुर कीर जाने वालों की भी भीड़ काफी है।
कोच में घुसने को लेकर धक्कामुक्की
सोमवार को तो प्रयाग जंक्शन पर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के रुकते ही हर कोच के गेट पर 50-50 से ज्यादा यात्रियों की भीड़ जुट गई। कोच में घुसने को लेकर धक्कामुक्की शुरू हो गई। महिला यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। अन्य ट्रेनों में भी चढ़ने को लेकर यही हालात रहे। नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष गाड़ियों में भी काफी भीड़ थी। सिविल लाइंस बस अड्डा पर भी यात्रियों की दिन भर भीड़ रही।
भीड़ बढ़ने पर फौरन खुलवाएं अतिरिक्त काउंटर
प्रयागराज : महाकुंभ के दृष्टिगत तथा त्योहारों को लेकर सोमवार को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था को परखा। मुंबई के बांद्रा में भगदड़ की घटना के बाद पूरे रेलवे में अलर्ट है।
निरीक्षण में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता एवं निरीक्षक व पर्यवेक्षक भी उनके साथ थे। दिवाली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत यात्रियों के सुगम यात्रा के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा-निर्देश दिए।सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबंधक/अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखने के आदेश दिए गए। यात्रियों की सुगम यात्रा और समस्याओं के त्वरित निदान और निगरानी के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षकों को भी निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि भीड़ होने पर त्वरित अतिरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें। प्रयागराज छिवकी स्टेशन के कानकोर्स एरिया में भी पे एंड यूज टायलेट सुविधा शुरू कर दी गई है।इसे भी पढ़ें: दीपावली बाद बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन का समय बदलेगा, ठंडाई की जगह केसरयुक्त गर्म दूध का भाेग
इसे भी पढ़ें: फूलपुर उपचुनाव के सपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बसपा ने लगाया अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।