Move to Jagran APP

यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम! परिसर के भीतर ही होगा Stage-2 का विस्तार; 2.5 गुना बढ़ेगी क्षमता

मेजा ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा दूसरे स्टेज में स्थापित की जाने वाली 800 मेगावाट की तीन प्रस्तावित इकाइयों के बारे में विस्तार से बताया। मेजा स्टेज 2 का विस्तार मौजूदा परिसर के भीतर ही किया जाएगा। हालांकि 114 हेक्टेयर जमीन की जरूरत ऐश डाइक और रेलवे साइडिंग के लिए प्रस्तावित है। जन-प्रतिनिधियों एवं आसपास के गांवों की जनता ने भी अपने सुझावों एवं विचारों को सभी के समक्ष साझा किया।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Published: Mon, 24 Jun 2024 06:29 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 06:29 PM (IST)
यूपी की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी होगी मेजा ऊर्जा निगम

संवाद सूत्र, मेजा। उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को मेजा तहसील स्थित ग्राम सलैया कला के सामुदायिक विकास केंद्र में मेजा ऊर्जा निगम के प्रस्तावित मेजा स्टेज 2 के लिए लोक-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। परियोजना प्रभावित ग्राम निवासी, निकटवर्ती ग्राम वासी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, हितधारक एवं क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि कोरांव विधायक राजमणि कोल और अध्यक्षता प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी प्रयागराज श्रीमती पूजा मिश्रा एवं क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर-प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ एससी शुक्ला ने की।

मौजूदा परिसर के भीतर ही होगा मेजा स्टेड 2 का विस्तार

मेजा ऊर्जा निगम अधिकारियों द्वारा दूसरे स्टेज में स्थापित की जाने वाली 800 मेगावाट की तीन प्रस्तावित इकाइयों के बारे में विस्तार से बताया। मेजा स्टेज 2 का विस्तार मौजूदा परिसर के भीतर ही किया जाएगा। हालांकि 114 हेक्टेयर जमीन की जरूरत ऐश डाइक और रेलवे साइडिंग के लिए प्रस्तावित है। जन-प्रतिनिधियों एवं आसपास के गांवों की जनता ने भी अपने सुझावों एवं विचारों को सभी के समक्ष साझा किया।

मेजा स्टेज 2 की इकाइयों की स्थापना से मेजा ऊर्जा निगम की कुल स्थापित क्षमता 1320 मेगावाट से बढ़ कर 3720 मेगावाट हो जायेगी। आगामी वर्षों में मेजा ऊर्जा निगम उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी बन जाएगी। लोक सुनवाई का सफल समापन कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें- Railway News: जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेगी कोचों की संख्या


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.