Prayagraj: लड़की का नंबर न देने पर छात्र पर बम से हमला, सिपाही भी जख्मी; तीन गिरफ्तार
यूपी के प्रयागराज में एक छात्रा का नंबर न देने पर कुछ युवकों ने छात्र पर बम से हमला कर दिया। बमबाजी एक छात्र के सहित एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने अतुल निषाद तुषार निषाद अली कुलदीप अंशु व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में तुषार रोहित व एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 04:18 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बीबीएस स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की का नंबर न देने पर कुछ युवकों ने छात्र हर्ष प्रजापति पर बम से हमला कर दिया। बमबाजी में शिवकुटी थाने के सिपाही बासू भी चोटिल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने अतुल निषाद, तुषार निषाद, अली, कुलदीप, अंशु व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में तुषार, रोहित व एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है।
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार रात हुई थी। बताया गया है कि रसूलाबाद मेंहदौरी निवासी हर्ष प्रजापति बीबीएस स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि रविवार रात वह तेलियरगंज स्थित एक पार्क में बैठा था। तभी अतुल समेत अन्य युवक आए और घेर लिया।
छात्रा का नाम और मोबाइल नंबर पूछ रहे थे आरोपी
उससे बीबीएस स्कूल में ही पढ़ने वाली एक लड़की का नाम व मोबाइल नंबर पूछने लगे। जब उसने कहा कि किसी लड़की को नहीं जानता है तो गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। इससे परेशान छात्र थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी।हमलावरों ने भागने का किया प्रयास
थोड़ी देर में पुलिस हर्ष को लेकर मौके पर पहुंची तो हमलावर ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाया तो हर्ष पर बम से हमला कर दिया। धमाका होते ही वह जख्मी हो गया और पास खड़ा सिपाही भी चोटिल हो गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने किसी तरह घेराबंदी करके दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद सोमवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार किया।पुलिस ने कहा- अन्य आरोपियों को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
थानाध्यक्ष शिवकुटी संजय प्रसाद गुप्ता का कहना है कि तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। जल्द ही बाकी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।