Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर गैंगस्टर का मुकदमा, अब पुलिस करेगी यह कार्रवाई
मुकदमे की विवेचना भरतकूप थाने की पुलिस कर रही है। कुछ अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की तैयारी है। बीते साल चित्रकूट जेल में पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की थी। तब जेल के भीतर अवैध रूप से निखत परवीन को अपने शौहर अब्बास से मुलाकात करते हुए पाया गया था। इसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जेलर निखत समेत कई को गिरफ्तार किया था।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी और उसके कई सहयोगियों पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा। बताया गया है कि चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली थाने में अब्बास अंसारी, गाजीपुर निवासी नियाजअंसारी, चित्रकूट नवनीत सचान, फराज खां, वाराणसी के शाहबाज आलम और दानिश खां के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया।
मुकदमे की विवेचना भरतकूप थाने की पुलिस कर रही है। कुछ अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की तैयारी है। बीते साल चित्रकूट जेल में पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की थी। तब जेल के भीतर अवैध रूप से निखत परवीन को अपने शौहर अब्बास से मुलाकात करते हुए पाया गया था।इसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जेलर, निखत समेत कई को गिरफ्तार किया था। उसी क्रम में अब अब्बास और उसके सहयोगियों पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया है। एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि अब्बास समेत कई के विरुद्ध गैंगस्टर का केस दर्ज कर विवेचना हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।