Move to Jagran APP

मुठभेड़ में गिरफ्तार नफीस बिरयानी को भेजा गया जेल, अब पूछताछ करेगी पुलिस; इसी की क्रेटा कार का हत्याकांड में हुआ था इस्तेमाल

उमेश पाल हत्याकांड में लंबे समय तक फरार रहने के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार नफीस बिरयानी को अस्पताल में इलाज के बाद नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अब हत्याकांड की साजिश रचने और अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ के लिए नफीस को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी है। न्यायालय से अनुमति लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 10 Dec 2023 07:53 AM (IST)
Hero Image
मुठभेड़ में गिरफ्तार नफीस बिरयानी को भेजा गया जेल, अब पूछताछ करेगी पुलिस
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में लंबे समय तक फरार रहने के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार नफीस बिरयानी को अस्पताल में इलाज के बाद नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अब हत्याकांड की साजिश रचने और अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ के लिए नफीस को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी है।

न्यायालय से अनुमति लेकर नवाबगंज पुलिस उससे आधार कार्ड और फरार साथी के बारे में जेल में पूछताछ करेगी। 24 फरवरी को सुलेमसराय में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की गोलियां मारकर हत्या की वारदात में पुलिस ने शूटरों की कार को चकिया इलाके में लावारिश बरामद किया था।

यह क्रेटा कार नफीस बिरयानी के नाम थी जिसे उसने करेली के रुखसार को बेच दिया था। हालांकि कार वही इस्तेमाल करता रहा। हत्याकांड में नफीस की शूटरों के साथ संलिप्तता सामने आई तो वह ईट आन बिरयानी बंदकर फरार हो गया। कई महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पिछले महीने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने दिल्ली में नफीस की लोकेशन मिलने पर छापेमारी की लेकिन वह मिला नहीं। इसी बीच 22 नवंबर की रात नवाबगंज में पुलिस और एसओजी से मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके पैर में गोली लगी थी। उसके पास पिस्टल, फर्जी आधार कार्ड और बाइक मिली। पैर के घाव का आपरेशन कराने के बाद नफीस को जेल पहुंचा दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।