Move to Jagran APP

प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन, CM योगी ने जस्टिस चंद्रचूड़ की तारीफ में कही ये बात...

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जस्टिस चंद्रचूड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज गंगा यमुना और सरस्वती का संगम होने के साथ यह धर्म न्याय और शिक्षा की त्रिवेणी है। डॉ चंद्रचूड़ का इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल अत्यंत प्रेरक रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायिक क्षेत्र के साथ आमजन में उसका प्रभाव रहा है उन्हें आज मुख्य अतिथि बनाना अच्छा हैं।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 16 Feb 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डॉ डीवाइ चंद्रचूड़ भी पहुंचे।

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जस्टिस चंद्रचूड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज गंगा यमुना और सरस्वती का संगम होने के साथ यह धर्म, न्याय और शिक्षा की त्रिवेणी है। डॉ चंद्रचूड़ का इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यकाल अत्यंत प्रेरक रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायिक क्षेत्र के साथ आमजन में उसका प्रभाव रहा है, उन्हें आज मुख्य अतिथि बनाना अच्छा हैं।

26 जनवरी 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू किया था। उसे एकता के सूत्र में बांधने का प्रेरक काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि जब भारत की प्रस्तावना को लेकर बहस चल रही है तब बाबा साहब ने कहा था कि हम इति की चिंता करते हैं कि जबकि हम शुरुआत अच्छी कर रहे हैं तो सब अच्छा होगा। ठीक वैसे भी आज अच्छी शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज यूपी बड़ी अर्थ व्यवस्था के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के निर्देश में प्रदेश में सुशासन का काम कर रहे हैं जिसकी शर्त 'रूल ऑफ लॉ' है। यह बार और बेंच के बिना संभव नहीं है। मैं आभार ज्ञापित करता हूं कि न्यायिक क्षेत्र से हमे सहयोग मिला है।

बकौल योगी, मैं अधिकारियों से कहता हूं कि लोकतंत्र में जनता का विश्वास नहीं टूटना चाहिए अन्यथा सड़कों पर उतरने के लिए देर नहीं लगेगी। सरकार के पास कोई भी समस्या आए तो वह समाधान बनकर निकले।

उन्होंने कहा युवा अधिवक्ताओ के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यह विश्वविद्यालय प्रदेश के युवा अधिवक्ताओ को प्रशिक्षित करने की दिशा में काम करे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।