प्रयागराज में हाईटेक सुविधा, House Tax जमा करने पर 10 की जगह अब 12.50% की मिलेगी छूट; जानिए कैसे उठाएं लाभ
House Tax Discount प्रयागराज नगर निगम ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल शुरू की है। अब आप घर बैठे आसानी से गृहकर जमा कर सकते हैं। नियमित रूप से कर जमा करने वालों को 10% की जगह 12.50% की छूट मिलेगी। इस सुविधा से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक राजस्व प्राप्ति का अनुमान है।
भवन स्वामियों को 12.50 प्रतिशत की मिलेगी छूट
क्यूआर कोड के माध्यम से गृहकर जमा करने पर 10 के अलावा ढाई प्रतिशत की छूट मिलेगी। कुल मिलाकर भवन स्वामियों को 12.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नियमित रूप से गृहकर, जल और सीवर कर जमा करने वाले पुराने 80 वार्डों के 1.20 लाख भवन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। नगर निगम सदन में अतिरिक्त छूट देने का प्रस्ताव पास होने के बाद इसे लागू किया जाएगा।120 की जगह 106 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति
20 नए वार्ड में लागू होगी यह सुविधा
यह भी पढ़ें- Flood Alert: संगम नगरी में उफान पर गंगा-यमुना, जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार; घाटों पर स्नान-फोटोग्राफी पर रोकशहरी क्षेत्र के लोगों को गृहकर,जल और सीवर कर जमा करने के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नियमित रूप से जो भवन स्वामी कर जमा करेंगे उन्हें दो से ढाई प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट दिलाने का प्रयास होगा। इसे सदन के माध्यम से पास कराया जाएगा।
-गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज
कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए क्यू आर कोड के माध्यम से गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके माध्यम से कर जमा करने वालों को ब्याज में अतिरिक्त छूट मिलेगी। अतिरिक्त छूट देने का यही उद्देश्य होगा कि अधिक से अधिक भवन स्वामी नियमित रूप से गृहकर,जल और सीवर कर जमा करें।
-पीके द्विवेदी, मुख्यकर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम