Phulpur Bypoll: फूलपुर में शुरू होगा स्टार वार, CM योगी और अखिलेश करेंगे जनसभा
फूलपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा और सपा-इंडी गठबंधन के बीच स्टार वार शुरू होने जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव और सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई नेता फूलपुर में जनसभा करेंगे। वहीं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई नेता जनसभा करेंगे।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाला उपचुनाव भाजपा और इंडी गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। भाजपा जहां लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज करना चाहती है, वहीं इंडी गठबंधन भाजपा से यह सीट छीनने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं।
इसी में अब स्टार वार भी शुरू होने वाला है। इंडी गठबंधन में शामिल सपा से जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव आदि के आने की बात सामने आ रही है तो वहीं, भाजपा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेताओं के आगमन की सुगबुगाहट है।
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा था। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से भी वार्ता की गई थी।
इसे भी पढ़ें-'Bigg Boss 18' को होस्ट करेंगे रवि किशन, वीकेंड के वार में लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास
शनिवार सुबह पार्टी मुख्यालय से संकेत मिला कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नौ या दस नवंबर को फूलपुर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके लिए जनसभा स्थल का चयन कर रिपोर्ट भेजी जाए। यह संकेत मिलते ही उपचुनाव के प्रभारी इंद्रजीत सरोज, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी, इफ्तेखार हुसैन, रविंद्र यादव रवि, शांति प्रकाश पटेल, दान बहादुर मधुर आदि ने प्रस्तावित जनसभा स्थल रुदापुर गांव स्थित बंदरिया बाग का निरीक्षण किया। शाम को इसकी रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय भेज दी गई।
जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि पार्टी मुख्यालय से एक-दो दिन में बता दिया जाएगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा कब होगी। हालांकि, नौ या दस नवंबर को ही जनसभा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें-छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन
उधर, भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेताओं की जनसभा की सुगबुगाहट है। इसके लिए पार्टी के नेता व पदाधिकारी जनसभा स्थल का चयन कर रहे हैं।भाजपा गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल का कहना है कि अभी किसी बड़े नेता की जनसभा के लिए तिथि निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन सभी बड़े नेताओं की यहां जनसभा होगी। जल्द ही सभी का कार्यक्रम आ जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।