UP Train cancelled: आज से प्रयागराज जंक्शन पर बदल जाएगा 38 ट्रेनों का प्लेटफार्म, इन 10 ट्रेनों को किया गया रद
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नौ व 10 को 27 नवंबर यानी आज से आठ जनवरी 2024 तक बंद किया जा रहा है। इससे इन दोनों प्लेटफार्म पर आने वाली 38 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा। जबकि 10 ट्रेनों को रद किया गया है और कुछ ट्रेनों को छिवकी रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ने जिन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला है उसकी सूचना जारी की है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 06:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुनर्विकसित हो रहे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नौ व 10 को 27 नवंबर यानी आज से आठ जनवरी 2024 तक बंद किया जा रहा है। इससे इन दोनों प्लेटफार्म पर आने वाली 38 ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा। जबकि 10 ट्रेनों को रद किया गया है और कुछ ट्रेनों को छिवकी रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ने जिन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला है उसकी सूचना जारी की है। प्लेटफार्म बंद रहने के दौरान यहां पर पुनर्विकास से संबंधित कार्य होंगे।
इन ट्रेनों का प्लेटफार्म बदला गाड़ी संख्या ट्रेन
पूर्व प्लेटफार्म : परिवर्तित प्लेटफार्म
22670 पटना- एर्णाकुलम एक्सप्रेस - 10 - सात22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस - 10 - सात
22970 बनारस - ओखा एक्सप्रेस : नौ : सात20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल : नौ : सात
20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर : 10 : सात12382 पूर्वा एक्सप्रेस : 10 : चार15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस : नौ : आठ15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस : नौ : आठ22183 लोकमान्य तिलक- अयोध्या कैंट : नौ : सात22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी : नौ : छह
20933 उधना - दानापुर एक्सप्रेस : 10 : आठ12539 यशवंतपुर -लखनऊ एक्सप्रेस : 10: आठ22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस : नौ : सात15101 छपरा- लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस : नौ : सात12562 नई दिल्ली-जयनगर : आठ : पांच11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस : 10 : आठ
11055 गोदान एक्सप्रेस : 10 : आठ11059 लोकमान्य तिलक-छपरा : 10 : आठ 22129 लोकमान्य तिलक- अयोध्या कैंट : नौ : सात18205 दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस : नौ : आठ22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट : नौ : आठ
22683 यशवंतपुर -लखनऊ एक्सप्रेस : नौ : सात14116 प्रयागराज-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस : 10 - सात11071 कामायनी एक्सप्रेस : 10 : आठ22967 अहमदाबाद- प्रयागराज : सात : दो22467 वाराणसी - गांधी नगर कैपिटल एक्सप्रेस : 10 : छह15102 लोकमान्य तिलक-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस : नौ : सात
22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक : नौ : सात22968 प्रयागराज-अहमदाबाद : सात : दो22184 साकेत एक्सप्रेस : 10 : सात19422 पटना - अहमदाबाद एक्सप्रेस : 10 : सात20962 बनारस : उधना सुपरफास्ट : नौ : सात
22468 गांधी नगर कैपिटल- वाराणसी एक्सप्रेस : 10 : सात22433 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार : नौ : पांच19421 अहमदाबाद-पटना : नौ : सात12381 पूर्वा एक्सप्रेस : सात : तीन15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस :10 : आठ
15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस : 10 : आठयह भी पढ़ेंः Uttarkashi Tunnel Rescue: बीएसएनएल ने सुरंग में दी दूरसंचार की व्यवस्था, कोल इंडिया की टीम भी हुई रेस्क्यू में शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।