अब चेहरा देखकर BP-Sugar और धड़कन बता देगा सॉफ्टवेयर, अगर होगी कोई बीमारी तो करेगा अलर्ट
Plethysmography Software प्रयागराज में विकसित एक नए एआई-आधारित सॉफ्टवेयर से अब चेहरे को स्कैन करके रक्तचाप मधुमेह धड़कन हीमोग्लोबिन और तनाव के स्तर की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस तकनीक का विकास एआई-वोट के प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता और सीईओ आलोक तिवारी ने किया है। सॉफ्टवेयर में फोटो प्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) तकनीक का उपयोग किया गया है जो त्वचा के नीचे रक्त प्रवाह को मापने में सक्षम है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज । Plethysmography Software: स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का नया प्रयोग चिकित्सा विज्ञान को नए आयाम पर ले जा रहा है।
स्टार्टअप एआइ-वोट ने ऐसा एआइ-आधारित साफ्टवेयर विकसित किया है, जो चेहरे को पढ़कर रक्तचाप, मधुमेह, धड़कन, हीमोग्लोबिन और तनाव के स्तर की सटीक जानकारी देगा। इस तकनीक का विकास एआइ-वोट के प्रबंध निदेशक प्रदीप गुप्ता और सीईओ आलोक तिवारी ने किया है।
साफ्टवेयर की खूबियां
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में आयोजित स्टार्टअप संगम कार्यक्रम के अंतिम दिन एमएनएनआइटी के 1983 बैच के पुरा छात्र प्रदीप गुप्ता ने विकसित किए गए साफ्टवेयर की खूबियों को साझा किया।यह भी पढ़ें - इंतजार खत्म! 23 सितंबर से Rishikesh में शुरू होगी रिवर राफ्टिंग, इस बार तीन हफ्ते देरी से शुरुआत
इस साफ्टवेयर में फोटो प्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) तकनीक का उपयोग किया गया है, जो त्वचा के नीचे रक्त प्रवाह को मापने में सक्षम है। प्रदीप गुप्ता कहते हैं कि पीपीजी का मुख्य सिद्धांत यह है कि जब प्रकाश त्वचा पर चमकाया जाता है, तो रक्त की मात्रा के आधार पर इसका अवशोषण और परावर्तन बदलता है।
जब कोई व्यक्ति एक मिनट के लिए मोबाइल कैमरा चेहरे पर फोकस करता है तो साफ्टवेयर विभिन्न स्वास्थ्य मापदंडों को रिकार्ड कर डेटा नियमित रूप से सर्वर पर भेजता है। जिसे डाक्टर और परिवार के सदस्य देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के चार छात्रों का National Inspire Award के लिए चयन, देशभर से लगभग आठ लाख बच्चों ने किया आवेदनस्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर साफ्टवेयर तुरंत अलर्ट मैसेज भेजता है। प्रारंभिक परीक्षणों में इस साफ्टवेयर की सटीकता 95 प्रतिशत आंकी गई है। कुछ प्रमुख अस्पतालों ने इसका उपयोग भी शुरू कर दिया है, और इससे रोगियों को नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद मिल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।