Move to Jagran APP

Prayagraj: बबलू श्रीवास्तव की फिरौती मामले में बयान दर्ज, मंगलवार को फ‍िर होगी सुनवाई; डॉन की नहीं होगी पेशी

Prayagraj News कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती के मुकदमे में सोमवार दोपहर माफिया डान बबलू श्रीवास्तव समेत 10 अभियुक्तों को जिला अदालत में पेश किया गया। गैंगस्टर एक्ट की विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार ने सभी आरोपितों का बयान दर्ज किया और उनसे कई सवाल भी पूछे। अभियुक्तों ने घटना में शामिल होने से इन्कार किया है। मंगलवार को मुकदमे में फिर सुनवाई होगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 03:14 PM (IST)
Hero Image
डॉन बबलू श्रीवास्तव के फ‍िरौती मामले में बयान दर्ज।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती के मुकदमे में सोमवार दोपहर माफिया डान बबलू श्रीवास्तव समेत 10 अभियुक्तों को जिला अदालत में पेश किया गया। गैंगस्टर एक्ट की विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार ने सभी आरोपितों का बयान दर्ज किया और उनसे कई सवाल भी पूछे।

अभियुक्तों ने घटना में शामिल होने से इन्कार किया है। मंगलवार को मुकदमे में फिर सुनवाई होगी और आरोपितों को सफाई साक्ष्य पेश करने का मौका मिलेगा। हालांकि डान बबलू को पेश नहीं किया जाएगा। मुकदमे की सुनवाई और बबलू की पेशी को लेकर कचहरी परिसर में दिनभर गहमागहमी मची रही। दोपहर बाद पुलिस अपनी अभिरक्षा में बबलू को लेकर वापस बरेली लौट गई।

इसे भी पढ़ें: दो कंपनी PAC और RAF, 60 दारोगा- 150 सिपाही... अतीक से भी ज्यादा सुरक्षित है डॉन बबलू का काफिला; किस बात का है डर?

कैंट निवासी सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र पांच सितंबर 2015 की रात चौक स्थित आभूषण दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिवार वालों को फोन करके 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। दो दिन बाद पुलिस ने फतेहपुर जिले एक फार्म हाउस से कारोबारी को सकुशल बरामद किया था।

साथ ही बबलू श्रीवास्तव के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थरवई के चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस, कार, लैपटाप, मोबाइल, फर्जी सिम बरामद किया गया था। सभी के विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा लिखा गया था।

करीब चार साल पहले घटना में शामिल सभी अभियुक्तों पर आरोप तय हो चुका है। विचाराधीन मुकदमे में मुल्जिम बयान के लिए अदालत की ओर से 16 अक्टूबर की तिथि नियत की गई थी। इसके लिए बरेली जेल में बंद डान बबलू श्रीवास्तव को रविवार दोपहर पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई और रात को कौशांबी जिले की जेल में निरुद्ध किया।

सोमवार दोपहर उसे गहमागहमी के बीच गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया, जहां मुल्जिम बयान अंकित किया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि और पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता रणेंंद्र प्रताप सिंह ने अभियोजन की ओर से 20 लोगों की गवाही कोर्ट में कराई गई थी, जिसको लेकर कोर्ट ने अभियुक्तों से 28 सवाल पूछे। तब आरोपितों ने खुद पर लगे आरोपों से इन्कार किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।