Move to Jagran APP

माफिया अतीक के गुर्गों का नहीं कम हो रहा आतंक, गुंडागर्दी करने पर गैंग के गुर्गे आबिद समेत आठ पर मुकदमा

Prayagraj News माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गुर्गों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस इनके खिलाफ एक्शन भी लगातार ले रही है बावजूद इनकी दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा। मरियाडीह गांव में खेत पर कब्जे के लिए धमकी देते हुए किसान पर फायरिंग और लूटपाट के मामले में अतीक गिरोह के आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 28 Oct 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
गुंडागर्दी करने पर गैंग के गुर्गे आबिद समेत आठ पर मुकदमा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवादददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के मारे जाने के बाद भी उसके गिरोह के अपराधी गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मरियाडीह गांव में खेत पर कब्जे के लिए धमकी देते हुए किसान पर फायरिंग और लूटपाट के मामले में अतीक गिरोह के आबिद प्रधान समेत आठ के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआइआर लिखी गई है। वारदात के बाद घोड़े पर भागे नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। दो आरोपितों समेत परिवार के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यह है पूरा मामला

मरियाडीह गांव निवासी मोहम्मद अकरम की एफआइआर में लिखा है कि वह गुरुवार दिन में 11 बजे छोटे भाई जुनैद और दामाद इकरार के साथ मरियाडीह कछार स्थित अपने खेत पर गया था। उसी समय वहां माफिया आबिद प्रधान अपने परिवार के मोहम्मद जीशान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद शादान, मोहम्मद औन, कल्लू कसाई और लल्लू के साथ आया। ये सभी हथियारों, राड, लाठी-डंडे से लैस थे।

पिटाई के बाद मुंह में पिस्टल लगा दी धमकी

इन सबने अकरम और उसके भाई व दामाद पर हमला कर दिया। जमकर पिटाई करने के बाद आबिद प्रधान ने जुनैद के मुंह में पिस्टल की नाल डालकर कहा कि अगर अपने खेतों पर आना है तो इसमें से दो बीघा जमीन मेरे नाम रजिस्ट्री कर दो। बिना जमीन लिखे खेत पर आए तो जान से मार दिए जाओगे। आज तुम लोगों को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।

ये है आरोप

आरोप है कि अकरम अपने भाई और दामाद के साथ भागा तो आबिद तथा जावेद ने पिस्टल से फायर किए। अकरम भागते वक्त गिरा तो आबिद समेत अन्य लोगों ने उसे घेरकर डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद भीड़ जुटने पर तो हमलावर घोड़ों पर सवार होकर कछार से भाग गए। वे अकरम के भतीजे की बुलेट बाइक भी लूट ली।

यह भी पढ़ें, अतीक के गुर्गों ने फिर शुरू किया आतंक, घोड़े पर सवार बदमाशों ने दागी गोली; किसान के मुंह में पिस्टल डाल धमकाया

इसके पहले इन लोगों ने बुधवार को भी अकरम के दामाद इकरार पर घातक हमला किया था। पुलिस ने रिपोर्ट लिखी थी लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। अगले ही दिन इन सबने फिर गुंडागर्दी कर डाली। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि हत्या की कोशिश, रंगदारी की मांग, लूट और जान से मारने की धमकी का केस लिखकर आबिद प्रधान समेत अन्य आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सभी फरार हैं। पुलिस टीम तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें, Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद के भांजे की बढ़ेंगी मुश्किलें, जिला न्यायालय ने इस मामले में दिया बड़ा झटका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।