Move to Jagran APP

Mafia Atiq के गुर्गों पर नकेल कसने के लिए तैयार पुलिस, करीबियों की लोकेशन की जा रही ट्रेस; अशरफ का साला भी अंडरग्राउंड

अतीक के गुर्गों के साथ ही अशरफ का साला जैद मास्टर भी भूमिगत है। वह भी रंगदारी समेत दो मुकदमों में वांछित है। पुलिस का कहना है कि धूमनगंज पूरामुफ्ती शाहगंज और करेली थाने में माफिया अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पहले उनकी गतिविधियों के बारे में पता चला। तब एसओजी और थाने की पुलिस ने पकड़ने के लिए घेरेबंदी तेज की।

By Tara Gupta Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 20 Apr 2024 10:13 PM (IST)
Hero Image
अतीक के गुर्गों पर नकेल कसने के लिए करीबियों की लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के कई गुर्गे घर छोड़कर भाग निकले हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी की तो पता चला कि वह कई दिनों से घर से बाहर हैं। परिवार वालों से भी संपर्क नहीं रख रहे हैं। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए करीबियों और मददगारों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

अतीक के गुर्गों के साथ ही अशरफ का साला जैद मास्टर भी भूमिगत है। वह भी रंगदारी समेत दो मुकदमों में वांछित है।

पुलिस का कहना है कि धूमनगंज, पूरामुफ्ती, शाहगंज और करेली थाने में माफिया अतीक के कई गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पहले उनकी गतिविधियों के बारे में पता चला। तब एसओजी और थाने की पुलिस ने पकड़ने के लिए घेरेबंदी तेज की। शुक्रवार रात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तलाश में छापेमारी की।

कसारी-मसारी, चकिया, मरियाडीह, बक्शी मोढ़ा समेत कई ठिकानों पर दबिश से खलबली मच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित घर से भाग चुके थे। उनके मोबाइल भी बंद मिले।

पुलिस ने परिवार वालों से उनके बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई। कहा गया है कि अशरफ के ससुराल वाले भी पुलिस के रडार पर हैं, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Power Cut: कल दो दर्जन से अधिक मुहल्ले की बिजली रहेगी ठप, कहीं आपका घर भी तो इस लिस्ट में नहीं है शामिल; पढ़ लें खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।