Prayagraj: अटाला बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप के गुर्गे ने किया सरेंडर, वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश
जून महीने में अटाला में बवाल हुआ था जिसमें तत्कालीन आइजी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। आरोप था कि जावेद पंप ने ही मैसेज भेजकर लोगों को अटाला में बुलवाया था और बवाल के लिए उकसाया था। इसी आधार पर उसे मास्टरमाइंड बताते हुए मुकदमा कायम किया गया था और अवैध मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 11 Sep 2023 08:18 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अटाला बवाल के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद पंप गिरोह के सदस्य मो. इलियास ने अदालत में समर्पण कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस नैनी सेंट्रल जेल जाकर उससे पूछताछ करेगी। इसके साथ ही गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अपराध के जरिए अर्जित उनकी संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
करेली निवासी जावेद पंप इस वक्त देवरिया जेल में बंद है। बीते माह पुलिस ने जावेद का गैंग चार्ट तैयार किया था। उसे गैंग लीडर बनाते हुए गुलाबबाड़ी अटाला के फैसल रजा, गौस नगर के आतिफ अहमद, अटाला के आरिफ अली, अहमद अली, आसिफ, रसूलपुर के इलियास, अतरसुइया के अब्दुल रहमान, अकबरपुर निवासी हमजा अंसारी व आमिर खान को गैंग का सदस्य बनाया गया है। इसके बाद इन सभी के खिलाफ करेली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया था।
प्रयागराज में नक्सली फंडिंग को लेकर खंगाले जा रहे बैंक खाते, पूर्वांचल में पकड़े गए लोगों से मिले अहम सुराग
वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश
वांछित आरोपितों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम दबिश दे रही थी। इसी बीच इलियास गिरफ्तारी से बचने के लिए चुपके से अदालत में पहुंचकर समर्पण कर दिया। एक आरोपित के सरेंडर करने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम अन्य वांछितों की तलाश में दबिश तेज कर दी है।
चित्रकूट जेल में बंद अतीक के शूटर के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट, वांछित आबिद प्रधान, आसिफ मल्ली की तलाश हुई तेज
जून में अटाला में हुआ था बवाल
जून में अटाला में बवाल हुआ था, जिसमें तत्कालीन आइजी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। आरोप था कि जावेद पंप ने ही मैसेज भेजकर लोगों को अटाला में बुलवाया था और बवाल के लिए उकसाया था। इसी आधार पर उसे मास्टरमाइंड बताते हुए मुकदमा कायम किया गया था और अवैध मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई थी। उसके जेल जाने के बाद बाकी सदस्य भी लोगों को भड़का रहे थे, जिस पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।