Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Prayagraj News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ा, शामिल हुए 200 नए गांव; छह साल बाद शासन ने दी मंजूरी

शासन से सीमा विस्तारीकरण की स्वीकृत मिलने के बाद जिले के 200 नए गांव अब पीडीए का हिस्सा होंगे। इसके पहले 639 गांव पीडीए का हिस्सा थे। पीडीए का दायरा इस समय 1015 वर्ग किलोमीटर का है। नए गांवों के शामिल होने के बाद अब यह दायरा लगभग 1278 वर्ग किलोमीटर में हो जाएगा। ये गांव शामिल किए गए हैं...

By birendra dwivedi Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:53 PM (IST)
Hero Image
पीडीए में शामिल हुए 200 नए गांव

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का दायरा अब काफी बढ़ गया है। शासन से सीमा विस्तारीकरण की स्वीकृत मिलने के बाद जिले के 200 नए गांव अब पीडीए का हिस्सा होंगे। इसके पहले 639 गांव पीडीए का हिस्सा थे। इस तरह पीडीए में शामिल होने वाले गांवों की संख्या अब 839 हो जाएगी।

पीडीए के दायरे में इन गांवों को शामिल करने के लिए 2018 में शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया था। लगभग छह वर्ष बाद इसकी स्वीकृति मिल पाई है।

पीडीए का दायरा इस समय 1015 वर्ग किलोमीटर का है। नए गांवों के शामिल होने के बाद अब यह दायरा लगभग 1278 वर्ग किलोमीटर में हो जाएगा। पीडीए के विस्तारीकरण में सबसे अधिक सोरांव तहसील के 166 गांव शामिल किए गए हैं। इन गावों का दायरा लगभग 220 वर्ग किलोमीटर का है।

करछना तहसील के तीन गांव आंशिक रूप से शामिल किए गए हैं जिनका दायरा लगभग तीन वर्ग किलोमीटर का होगा। फूलपुर तहसील के 20 गांव पीडीए में शामिल किए गए हैं। इनका दायरा लगभग 25 वर्ग किलोमीटर का होगा। इसी क्रम में चायल तहसील के 11 गावों को पीडीए का हिस्सा बनाया गया है जिनका दायरा 15 वर्ग किलोमीटर का है। इस तरह अब 263 वर्ग किलोमीटर पीडीए का दायरा और बढ़ गया है।

यह गांव हुए हैं शामिल

चायल तहसील

हरीरामपुर आंशिक, निजामपुर आंशिक, जनका आंशिक, गोविंदपुर लोकीपुर आंशिक, इगुवा उर्फ काठगांव आंशिक, चकगिरिया आंशिक, चंद्रसेन आंशिक, फुलवा, पंसारा, उजाहिनी आइमा, तेवारा आंशिक

तहसील फूलपुर

सिंगरामऊ, भोपतपुर, महडौरा, बहादुरपुर, कटियारी उर्फ चकिया, भदनी उपरहार आंशिक, गोतावां आंशिक, बेरुई आंशिक, मलाकामय भैसाई आंशिक, देवरिया आंशिक, कटियाही आंशिक, आदमपुर आंशिक, टिकरी आंशिक, बीरापुर आंशिक, पुरेगोपी उर्फ लहवी आंशिक, चंदरपुर उर्फ बसमहुआ आंशिक, कुआंडीह आंशिक, बजहा आंशिक, कसेरुआं कला, सहसो

करछना तहसील

बोगी आंशिक, अरिहरपुर आंशिक, ढूहीपुर कछार आंशिक

सोरांव तहसील

करीमुद्दीनपुर, माधोपुर चाघन उर्फ घाटमपुर, गोपालपुर उर्फ लालूडीह, सराय इस्माइल उर्फ खाजलपुर, जलालपुर चाधन उर्फ पिरथीपुर, जगदीशपुर चाधन, जमुआ उर्फ भवनीपुर, सराय जयराम, मुबारकपुर कछार, जमुई, मलाक बेला, रामापुर, मोहम्मदपुर नौगवां, सहाबपुर, अराजी चक रघुवीर पाठक, अखैराजपुर उपरहार, पटना कछार, मीर जहांपुर, सिगरौर कछार, बरईपुर राम नगर कछार,सराय दादन कछार, पटना उपरहार, श्यामपुर, भीखमपुर, अंधियारी, भागवतीपुर, चक मौलवी वाकर, सिंगरौर उपरहार,मोहिउद्दीनपुर उपरहार, मेंडारा, शिवराजपुर, चकशाहर मजहर अली, पूरे शोभई, पूरेघासी, भिखारीपुर उर्फ भीखपुर, शहजादापुर, रघुवंशपुर, रेरुआ, पीरदल्लू, सुल्तानपुर, सिंघापुर, दादनपुर, कल्यानपुर कछार, कोदीपुर, झिंनहा, बेल्हा, युसुफपुर, जुड़ापुर झिनहा, उर्फ बरीबोझा, बरईपुर रामनगर उपरहार, मंसूराबाद, फतेहपुर कायस्थान, गरियांवा, चांदपुर,भीठी पट्टी बसनी उर्फ भगवान, खदरौली, अलदादपुर, सराय पद्मावत, मारूफपुर, पन्नूपुर, आनापुर शामिल हुए।

इसके अलावा फूलपुर उर्फ जगापुर,लाई, सराय राह उर्फ कोरारी,कोरारी, नसीरपुर दरगाही, कस्तूरीपुर, बेरावा, सेरांवा, देवापुर, जूड़ापुर बीहर.शहाबपुर, रामदासपुर, तुलापुर खरगापुर, बहजा, अर्जुनपुर, सराय चंद्रभान उर्फ ननसई, जगदीशपुर शुकाली, महेशपुर, सुलेमपुर उर्फ कमईपुर, फन्तेपुर ता. शाहबपुर, जगदीशपुर मसनी, सरायरामदास उर्फ नेवादा, निकदिलपुर, पचदेवरा, परसूपुरनारी, बृसिंहपुर सराय भारत, सुल्तानपुर अकबर, सराय भारत उर्फ होलागढ़, हंसराजपुर, संराय चंद्रभान उर्फ ओढ़रा, तरती, खरगापुर, जीतपुर दयाल, बहादुरपुर, जमुनीडीह, विरभानपुर, पूरनपुर, परसूपुर गोपाल, जमालपुर, जादोपुर, जगदीशपुर सराय भारत,भुवनपुर, कमालपुर, भगौतीपुर उर्फ खुटहना, कृपालपुर, हरीडीह, चांदपुर सराय भारत भी शामिल हुए।

वहीं दलईपुर, तबग्लपुर सराय भारत, रैया, सरायवाजू, नसीरपुर दरयाम, धामापुर बलकरन, कस्तूरीपुर हरकिशुन, सूर्यभानपुर, इस्माइलपुर, पसियापुर, देवरिया, गधिना, खनीनार, चककाजी, रामनगर उमरीनिजाम, रामनगर उमरीनिजमा, अरवईपुर, रायपुर उर्फ कल्यान शाहपुर, ददौली, रघुनाथपुर हरदुआ, रमईपुर, जगदीशपुर मेंदी, तेजोपुर, सैदहा, सरायदीना, अकबरपुर सरायदीना, गनेशपुर, सम्हई, पूरनकू, इब्राहिमपुर ता.मेंडारा, सराय हरीराम, अठरामपुरउर्फ नवाबगंज, बरई हरख, गनीपुर, सरांय दादन उपरहार, कासिमपुर घरहा, मीरजहापुर उपरहार, मादापुर,डहरपुर माफी जाप्ती उर्फ बोधपुर,रतनसेनपुर, टिकरी ता. अब्दालपुर, कुतुबउद्दीन, जगदीशपुर पूरबनारा, मोहरब, मुनौवरपुर, गिरधरपुर गोड़वा, बरमऊ, पूरे उधो, ताजपुर उर्फ भीखनपुर आंशिक,बुधौना आंशिक,छूलेनपुर, जलीलाबाद, मामापुर, सरायचंद्रभान खास, सराय चंद्रभान उर्फ समसपुर, उस्मानपुर भी इसका हिस्सा बनें।

पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के अनुसार, 200 नए गांव पीडीए का हिस्सा बने हैं। इसके चलते पीडीए का दायरा भी बढ़ गया है। अब इन गांवों में सुनियोजित तरीके से विकास होगा। अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगेगा, बेहतर तरीके से कालोनी भी विकसित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: गंगा की कटान वाले क्षेत्र में शव दफनाने पर रहेगा पहरा, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

यह भी पढ़ें- Prayagraj News: फिर बढ़ेगा पीडीए का दायरा, 71 ग्राम सभाएं होंगी शामिल, अवैध प्लाटिंग पर गरजेगा बुलडोजर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें