अपना घर का सपना होगा पूरा, PDA बेचेगा 70 से अधिक भूखंड; दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी बिक्री
दीपावली के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण 70 से अधिक भूखंडों की बिक्री करेगा। भूखंडों की बिक्री सर्किल रेट के अनुसार की जाएगी। कुछ भूखंडों की बिक्री के लिए नीलामी की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। कुछ भूखंडों की बिक्री के लिए नीलामी की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। कब्जा किए गए भूखंडों का सर्वे पीडीए की ओर से कराया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जमीन खरीदकर घर बनाने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। इसको लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण आवासीय योजना में दीपावली के बाद 70 से अधिक भूखंडों की बिक्री करेगा। भूखंडों की बिक्री के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
कालिंदीपुरम आवास योजना, शांतिपुरम और गंगा दर्शन आवास योजना रसूलाबाद में भूखंडों की बिक्री की जाएगी। भूखंडों की बिक्री सर्किल रेट के अनुसार की जाएगी। कुछ भूखंडों की बिक्री के लिए नीलामी की भी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
पीडीए की तीनों आवासीय योजना में 80,100,120 ओर 150,180,200 वर्ग मीटर के भूखंडों की बिक्री की जाएगी।
पीडीए की ओर से कराया जा चुका है भूखंडों का सर्वे
कालिंदीपुर ,शांतिपुरम और रसूलाबाद गंगा दर्शन आवासीय योजना के भूखंडों में बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कब्जा किए गए भूखंडों का सर्वे पीडीए की ओर से कराया जा चुका है। जल्द ही इन भूखंडों को खाली कराकर नए सिरे से उसकी बिक्री की जाएगी। तीनों आवासीय योजना में चार बीघा से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में प्लास्टिक बैन, मिट्टी के बर्तनों का होगा उपयोग; कमिश्नर ने दिया आदेश
पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी संजीव उपाध्याय ने बताया कि खाली भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी। आवासीय योजनाओं की जमीन को भी अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।