Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : सरकारी जमीन पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा, अटके विकास कार्य, डीएम से शिकायत

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:37 PM (IST)

    प्रयागराज के धनूपुर ब्लाक में मीठूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान ने डीएम से शिकायत की है। यहां तालाब की खुदाई और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होना है। इसके लिए भूमि भी उपलब्ध है। प्रधान ने बताया कि गांव में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है।

    Hero Image
    प्रयागराज के धनुपुर ब्लाक में अतिक्रमण से विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है, शिकायत डीएम से की गई है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में भू माफिया की नजर जमीन पर अवैध कब्जे की है। जगह-जगह अवैघ रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इससे गांव के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल गंगापार के धनूपुर ब्लाक में भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनूपुर ब्लाक के मीठूपुर ग्राम पंचायत में तालाब की खोदाई और स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होना है। इसके लिए भूमि भी है, लेकिन उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मामले की शिकायत डीएम से की गई है।

    यह भी पढ़ें- Lunar Eclipse 2025 : संगम नगरी में 7 सितंबर रात 11 बजे दिखेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण, खगोल विज्ञानी ने बताई 'Blood Moon' की विशेषता

    तालाबों के सुंदरीकरण व स्वच्छ भारत मिशन के कार्य शासन की प्राथमिकता में हैं, लेकिन मीठूपुर में यही कार्य नहीं हो पा रहे हैं। गांव के प्रधान उदय चंद्र ने बताया कि गांव में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। एक तालाब का सुंदरीकरण कराया जाना है।

    यह भी पढ़ें- 122 वर्ष बाद इस बार पितृपक्ष में लगेंगे दो ग्रहण, खोलेंगे भारत की उन्नति के द्वार, क्या कहते हैं प्रयागराज के ज्योतिर्विद

    हालांकि अवैध रूप से जमीन पर कब्जे के कारण यह नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा एक कूड़ा प्रबंधन केंद्र का निर्माण होना है, ताकि गांव भर का कूड़ा यहां डंप किया जा सके। फिर उसका यहां पर निस्तारण हो सके। कूड़ा प्रबंधन केंद्र भी चिह्नित जमीन पर कब्जे के कारण अटका हुआ है। इसी तरह सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के कारण ही अन्य कई विकास कार्य लंबित हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के स्कूलों में 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' अभियान कल से, शिक्षकों के लिए संकल्प कार्यक्रम

    प्रधान ने डीएम को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रधान का कहना है कि इस प्रकरण की शिकायत तहसील स्तर पर की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें- नौ सितंबर से बंद होगा फाफामऊ पुल, लखनऊ-अयोध्या से प्रयागराज आने वाले जान लें 15 दिनों तक किधर से शहर में पहुंचें