Mahakumbh 2025: चार हजार हेक्टेयर में बसेगा कुंभ मेला, प्रबंधन में ली जाएगी AI की मदद; इन सुविधाओं से होगा लैस
Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 में तकनीक का भी अच्छा खासा प्रयोग होगा। महाकुंभ की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की शनिवार को हुई पहली बैठक में निर्णय लिया गया कि भीड़ प्रबंधन में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की भी मदद ली जाएगी। एआइ बेस्ड उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत 120 अस्थायी पार्किंग स्थलों को विकसित किया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में तकनीक का भी अच्छा खासा प्रयोग होगा। महाकुंभ की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की शनिवार को हुई पहली बैठक में निर्णय लिया गया कि भीड़ प्रबंधन में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की भी मदद ली जाएगी।
एआइ बेस्ड उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत 120 अस्थायी पार्किंग स्थलों को विकसित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 720 सीसीटीवी कैमरा तथा एआइ आधारित वाहन गिनने की प्रणाली की व्यवस्था भी होगी।
आवागमन में होगी सुगम व्यवस्था
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था उत्कृष्ट करते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के दृष्टिगत एडीजी भानु भास्कर की अध्यक्षता में ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की प्रथम बैठक मंडलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में हुई।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कुंभ 2019 के अनुभवों को साझा करते हुए उनसे मिली सीख के आधार पर महाकुंभ 2025 के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसमें आगामी महाकुंभ में पिछले कुंभ से डेढ़ गुना भीड़ आने की उम्मीद की। कहा कि इसके मुताबिक ही यह कार्ययोजना बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें: Lucknow के लूलू माल से जेल में अशरफ के लिए पहुंचता था ये खास सामान, गुर्गे आतिन जफर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
करोड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत एवं ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर प्रबंध के लिए आइसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) के कार्यों में भी विस्तार किया जा रहा है। इसमें अस्थायी सर्विलांस सिस्टम के अंतर्गत 676 सीसीटीवी कैमरा (पीटीजेड एवं फिक्स), 12 एएनपीआर कैमरा तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) बेस्ड उत्कृष्ट भीड प्रबंधन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।