अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन में खत्म हुई रार, प्रशासन ने बढ़ाई 10 फीट जमीन, 10 अखाड़ों को भूमि आवंटित
UP News प्रयागराज कुंभ में अखाड़ों और मेला प्रशासन के बीच जमीन आवंटन को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। मेला प्रशासन ने अखाड़ों को 10 फीट अतिरिक्त जमीन दी है जिसके बाद अखाड़े जमीन लेने पर राजी हो गए हैं। सोमवार को 10 अखाड़ों ने अपनी जमीन ले ली है। माना जा रहा है कि तीन अखाड़े मंगलवार को अपनी जमीन लेंगे।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में संगम की रेती पर बसने वाली तंबुओं की नगरी में जमीन आवंटन को लेकर कई दिनों से अखाड़ों तथा मेला प्रशासन के बीच चल रही तकरार सोमवार को खत्म हो गई। मेला प्रशासन ने 10 फीट जगह बढ़ा दी तो अखाड़े जमीन लेने पर राजी हो गए।
महाकुंभ मेला के सेक्टर 20 में 10 अखाड़ों ने सोमवार को आवंटित जमीन ले ली। माना जा रहा है तीन अखाड़े मंगलवार को अपनी जमीन लेंगे। अखाड़े ही महाकुंभ के प्रमुख आकर्षण होते हैं। सनातन संस्कृति के प्रतीक अखाड़ों के संत-महात्मा महाकुंभ के वैभव और गौरव होते हैं।
अखाड़ों की बनाई जाती है छावनी
कुंभ और महाकुंभ में अखाड़ों की छावनी बसाई जाती है। इसके लिए मेला प्रशासन जमीन और सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस बार महाकुंभ में अखाड़ों ने जमीन बढ़ाने की मांग उठाई थी। मेला प्रशासन पिछले हफ्ते दावा किया था कि चार से पांच प्रतिशत जमीन बढ़ाई जा रही है मगर अखाड़ों ने इस दावे को खारिज कर दिया था।प्रशासन ने अखाड़ों को जमीन आवंटित करने की तिथि घोषित की, लेकिन अखाड़े राजी नहीं हुए। सोमवार को मेला प्रशासन ने अखाड़ों के प्रतिनिधियों से वार्ता की।
मेला प्रशासन ने प्रत्येक अखाड़े के लिए 10 फीट जमीन बढ़ा दी, जिस पर अखाड़ों ने सहमति दे दी। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एडीएम दयानंद प्रसाद व विवेक चतुर्वेदी और उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला की मौजूदगी में 10 अखाड़ों को जमीन दे दी गई।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने बतायाहम सभी 13 अखाड़े एकजुट हैं। हमने प्रशासन से जमीन और सुविधाएं बढ़ाने की बात कही थी जिसे प्रशासन ने मान लिया है। आज 10 अखाड़ों को भूमि का आवंटन किया गया। शेष तीन वैष्णव अखाड़ों को मंगलवार को भूमि आवंटन होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।