UP News: नगर निगम ने दी नई सुविधा, अब व्हाट्सएप से जमा करें हाउस टैक्स
UP News प्रयागराज के महापौर ने शहरवासियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ किया है। अब नागरिक व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपना गृहकर जमा कर सकेंगे। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उपलब्ध कराए गए एआई कैमरे से अवैध होर्डिंग्स कूड़ा जमा होना और टूटी हुई स्ट्रीट लाइट्स की पहचान की जाएगी। यह तकनीक आगामी महाकुंभ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UP News: गृहकर जमा करने के लिए भवन स्वामियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निगम की और लगातार अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही है। क्यूआर कोड के माध्यम से गृहकर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद शुक्रवार को व्हाट्सएप के माध्यम से भी गृहकर जमा करने की सुविधा का शुभारंभ किया गया।
महापौर गणेश केसरवानी ने इस सुविधा को शुभारंभ नगर निगम मुख्यालय के नए भवन में किया। व्हाट्सएप के माध्यम से गृहकर जमा करने की सुविधा को लेकर बैंक आफ बड़ौदा और नगर निगम के बीच करार हुआ है। गृह कर एवं जल कर इत्यादि की जानकारी और बकाया बिलों की जानकारी भवन स्वामियों को व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से समय- समय पर मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: पहाड़ों में बढ़ने लगी ठिठुरन, मैदान में गुलाबी ठंड; पढ़ें आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम
बैंक आफ बड़ौदा ने एक एआई कैमरा उपलब्ध
महापौर ने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा ने एक एआई कैमरा उपलब्ध कराएगा। यह कैमरा अवैध और अनधिकृत होर्डिंग्स की पहचान करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जमा होने की स्थिति का निरीक्षण करेगा और टूटी हुई स्ट्रीट लाइट्स की जानकारी देगा। यह तकनीक नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसका इस्तेमाल आने वाले महाकुंभ में भी किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य वित एवं लेखाधिकारी आरके शर्मा, बैंक आफ बडौदा के डि.जनरल मैनेजर रचना मिश्रा, बैंक आफ बड़ौदा एमजी मार्ग, चंद्रकांत चक्रवर्ती, प्रभात यादव,अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।