Move to Jagran APP

Prayagraj News: मकान खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला, पहले से ही मौजूद थे 30-40 लोग

मकान खाली कराने गई पुलिस टीम से झगड़ा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पति-पत्नी और उनके बेटों समेत कई अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।उपनिरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा दर्ज एफआइआर में लिखा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वह 20 अगस्त को पुलिस बल के साथ नीलाम मकान को खरीदार के पक्ष में खाली कराने गए थे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sat, 26 Aug 2023 11:06 AM (IST)
Hero Image
मकान खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमला, पहले से ही मौजूद थे 30-40 लोग
जागरण संवाददाता, प्रयागराज: मकान खाली कराने गई पुलिस टीम से झगड़ा करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पति-पत्नी और उनके बेटों समेत कई अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

उपनिरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा दर्ज एफआइआर में लिखा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर वह 20 अगस्त को पुलिस बल के साथ कंधईपुर स्थित बैंक से नीलाम मकान को खरीदार के पक्ष में खाली कराने गए थे।

पहले से ही मौजूद थे 30-40 लोग

वह मकान के सामने पहुंचे तो वहां 30-40 लोग मौजूद थे। उनमें एक महिला ने खुद को अशोक कुमार ओझा की पत्नी और तीन-चार लड़कों ने खुद को पुत्र बताते हुए मकान खाली कराने आए पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुए गालियां देने लगे।

सरकारी काम करने से पुलिस टीम को रोक दिया। उनकी हरकत से अफरातफरी मच गई। इस वजह से पुलिस टीम जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करा सकी। इस घटनाक्रम में धूमनगंज थाने में अशोक कुमार ओझा, उसकी पत्नी, बेटों और अन्य के खिलाफ नामजद एफआइआर लिखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।