Move to Jagran APP

UP News: कार लूट में प्रतापगढ़ का जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

Pryagaraj News भाड़े पर कार बुक कराने के बाद बहरिया में लूटने के आरोप में प्रतापगढ़ के जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कार के साथ तमंचा और कारतूस भी बराद किया गया है। इस वारदात में शामिल दो अन्य अपराधी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 11 Oct 2023 08:09 AM (IST)
Hero Image
UP News: कार लूट में प्रतापगढ़ का जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भाड़े पर कार बुक कराने के बाद बहरिया में लूटने के आरोप में प्रतापगढ़ के जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कार के साथ तमंचा और कारतूस भी बराद किया गया है।

इस वारदात में शामिल दो अन्य अपराधी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

प्रतापगढ़ में रानीगंज निवासी जय सिंह यादव की अर्टिगा कार 26 सितंबर की सुबह एक व्यक्ति ने फोन पर एसआरएन अस्पताल के लिए बुक की थी। दोपहर में ड्राइवर को धक्का देकर तीन लोग अर्टिगा कार लूटकर भाग गए।

इसे भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन ने पति को बताया जीजा, FIR के लिए पहुंची अदालत; दो साल तक झांसे में रहा UP Police का सिपाही

तमंचा-कारतूस बरामद

तब से बहरिया पुलिस और एसओजी गंगानगर लुटेरों की तलाश में लगी थी। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक, मंगलवार सुबह एसओजी ने सिकंदरा के पास लूटी गई अर्टिगा कार में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास तमंचा-कारतूस मिले।

गिरफ्तार आशीष यादव प्रतापगढ़ में रानीगंज के खमपुर दुबे पट्टी गांव का रहने वाला है। वह प्रतापगढ़ में वार्ड एक शिवगढ़ प्रथम से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ के रानीगंज में लूट समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें: अतीक के बाद अब मुख्तार अंसारी की जमीन पर बनेंगे सरकारी आवास, LDA ने शासन को भेजा प्रस्ताव

2014 में भी हुआ था गिरफ्तार

2014 में वह प्रयागराज के राजकीय इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ाई के दौरान खुल्दाबाद पुलिस द्वारा बाइक चोरी में गिरफ्तार किया गया था। अभी वह बहरिया के राधाकृष्ण डिग्री कालेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। कानून का छात्र होने के बावजूद अपराध करने के सवाल पर आशीष ने कहा कि पैसों की किल्लत के चलते दोस्तों के कहने पर लूट की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।