Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Prayagraj News: कालिंदी एक्सप्रेस से फिसले पति-पत्नी, आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान

प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने एक दंपती की जान बचाई। दंपती चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए। आरपीएफ जवान ने तत्काल दोनों को खींच कर बाहर निकाला और सुरक्षित प्लेटफार्म पर लाया। बाद में उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 13 Sep 2024 12:23 AM (IST)
Hero Image
पति-पत्नी चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। वीडियो ग्रैब

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने कालिंदी एक्सप्रेस चढ़ रहे दंपती की जान बचाई। पति-पत्नी चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए, जिसमें उसकी जान जा सकती थी। इसी दौरान वहां मौजूद आरपीएफ जवान की नजर उन पर पड़ी और उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों को तत्काल खींच कर बाहर निकाला। 

दोनों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उन्हें प्लेटफार्म पर लाया गया और उन्हें समझाया गया कि वह दोबारा चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का जोखिम न उठाएं। वहीं, गार्ड की सूचना पर ट्रेन को रोका गया, जिस पर दंपती को बैठाया गया। 

दोनों यात्री घटना से सहम गए थे। बदहवास हालत में होने के कारण अपना नाम, पता, व मोबाइल नंबर कुछ भी नहीं बता सके। इस बीच ट्रेन ने चलने का पुन: सिग्नल दिया और हार्न बजा तो दोनों ने आगे यात्रा जारी रखने की इच्छा जाहिर की और गंतव्य के लिए रवाना हो गए। ‌

यहां देखें सीसीटीवी वीडियो-

आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह ने बताया कि हम ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत प्लेटफार्म पर बेहद सतर्कता के साथ ड्यूटी करते हैं। प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती रहती है। कई बार ऐसे हालातों से हम निपटते हैं। ‌

गुरुवार को श्याम लगभग 4:00 बजे घटना हुई।‌ उस  समय प्लेटफार्म नंबर छह पर सहायक उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद मिश्र व  हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप यादव तैनात थे।‌ ट्रेन संख्या 14117 को जैसे ही प्लेटफार्म से आगे बढ़ी। पीछे से दौड़ते हुए चलती गाड़ी पर एक महिला व पुरुष यात्री चढ़ने के प्रयास के दौरान प्लेटफार्म  व ट्रेन के बीच के गैप में लगभग गिर गए। ‌

हेड कांस्टेबल की मदद से चलती गाड़ी व प्लेटफार्म के बीच में जाने से खींच कर बचाया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रयागराज स्टेशन के डायरेक्टर वीके द्विवेदी ने कांस्टेबल को  ड्यूटी के प्रति ईमानदारी रखने पर शाबाशी दी‌‌।

यह भी पढ़ें: कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लोको पायलट ने रोकी कालिंदी एक्‍सप्रेस; दो ह‍िरासत में

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर