Prayagraj News: सीज मकान से माफिया दिलीप मिश्रा के भाई को पुलिस ने पकड़ा, मौके से कार भी जब्त
माफिया दिलीप मिश्रा के गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज मकान पर छापा मारकर पुलिस ने उसके भाई पप्पू मिश्रा को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कागजात लाने के लिए छोड़ दिया। चाका के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के मुक्ता बिहार कालोनी स्थित मकान को बसपा शासन के दौरान वर्ष 2008 में गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया गया था।
By ankur tripathiEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 07:08 PM (IST)
संवाद सूत्र, नैनी (प्रयागराज)। माफिया दिलीप मिश्रा के गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज मकान पर छापा मारकर पुलिस ने उसके भाई पप्पू मिश्रा को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कागजात लाने के लिए छोड़ दिया। वहां मौजूद एक कार भी पुलिस ने जब्त की है।
चाका के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के मुक्ता बिहार कालोनी स्थित मकान को बसपा शासन के दौरान वर्ष 2008 में गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया गया था। सपा शासन में उसने इस मकान के बाहर खाली जमीन पर चहारदीवारी बना ली। अब भाजपा सरकार में फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर कुछ दिन से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि मकान से सटी जमीन पर टीन शेड डालकर अवैध गतिविधियां हो रही हैं।
शुक्रवार दोपहर पुलिस ने वहां जाकर दिलीप के भाई पप्पू मिश्रा को पकड़ लिया। पुलिस को वहां एक कार खड़ी मिली। पता चला कि यह कार झूंसी निवासी सुनील कुमार की है। उसने अपनी कार मुक्ता बिहार की रहने वाली सीता तिवारी को बेच दिया था। पुलिस का कहना था कि कार का इस्तेमाल माफिया का भाई पप्पू मिश्रा करता है।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर साजिद अली का कहना है कि यह भी जांच होगी कि वहां लगा बिजली कनेक्शन क्या वैध है। साथ ही जमीन क्या सरकारी तालाब की है या नहीं। जमीन के बारे में जांच कराने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा जा रहा है। दिलीप के भाई पप्पू को यह चेतावनी देकर छोड़ा गया कि वह जमीन और बिजली कनेक्शन के कागजात लेकर 15 दिन के भीतर वापस थाना आ जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।