Prayagraj: मनी लांड्रिंग केस में माफिया मुख्तार से फिर होगी पूछताछ, अफ्शा अंसारी के विदेश भागने की आशंका
Prayagraj News मनी लांड्रिंग केस में माफिया मुख्तार अंसारी से फिर पूछताछ होगी। इसके लिए प्रर्वतन निदेशालय ईडी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। माफिया के साथ ही उसकी बीवी अफ्शां अंसारी से भी सवाल-जवाब किया जाना है लेकिन वह लगातार फरार चल रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम कई बार दबिश दे चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 08:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : मनी लांड्रिंग केस में माफिया मुख्तार अंसारी से फिर पूछताछ होगी। इसके लिए प्रर्वतन निदेशालय ईडी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। माफिया के साथ ही उसकी बीवी अफ्शां अंसारी से भी सवाल-जवाब किया जाना है, लेकिन वह लगातार फरार चल रही है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम कई बार दबिश दे चुकी है और विदेश भागने की आशंका पर लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि मुख्तार अंसारी ने विकास कंस्ट्रक्शन नामक फर्म के जरिए करोड़ों रुपये का आर्थिक लाभ लिया है। मनी लांड्रिंग मामले में छानबीन के दौरान ईडी को कई तथ्य और साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर मुख्तार से पूछताछ किए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी कहा जा रहा है कि अगर पूछताछ के वक्त माफिया की ओर से प्रमाणिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता और विवेचना में सहयोग नहीं किया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अफ्शा के अब्बा से होगी पूछताछ
सूत्रों का यह भी कहना है कि इसी मामले में अफ्शां के अब्बा का भी बयान होना है, लेकिन वह ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हो रहा है। मुख्तार अंसारी की कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन में उसकी बीवी का नाम शामिल है।
माफिया का साला आतिफ भले ही कंपनी के सारे काम करता था, लेकिन बड़े मामलों की जानकारी अफ्शां को जरूर दी जाती थी। इसके बाद राजनीतिक और आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल करके भी काम में आ रही रुकावट को दूर किया जाता था।
विकास कंस्ट्रक्शन के साथ ही अंसारी कंस्ट्रक्शन के जरिए भी करोड़ों रुपये का काम अलग-अलग स्थानों पर किया गया था। इन फर्मों के नाम पर टेंडर लेने में भी नियमों का पालन पूरी तरह से नहीं किया गया था। सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया था।
फर्म के बैंक खातों की छानबीन में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी, जिसके बादे में चार्टर्ड एकाउंटेंट और बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ करते हुए आतिफ व उमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।