Move to Jagran APP

अतीक के गुर्गे ने किसान के मुंह में पिस्टल डालकर दी जान से मारने की धमकी, अब पुलिस के डर से घर छोड़कर भागा शार्प शूटर

माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर आबिद प्रधान और उसके साथियों की तलाश में पूरामुफ्ती पुलिस एसओजी टीम छापेमारी कर रही है। सभी अपना-अपना घर छोड़कर भाग निकले हैं। अब उनके रिश्तेदारों और करीबियों के जरिए लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:33 AM (IST)
Hero Image
मुंह में पिस्टल डालकर दी जान से मारने की धमकी, अब पुलिस के डर से घर छोड़कर भागा शार्प शूटर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर आबिद प्रधान और उसके साथियों की तलाश में पूरामुफ्ती पुलिस, एसओजी टीम छापेमारी कर रही है। सभी अपना-अपना घर छोड़कर भाग निकले हैं। अब उनके रिश्तेदारों और करीबियों के जरिए लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन-कहां छिप सकता है और उन्हें पनाह देने वाले कौन लोग हैं। पुलिस का कहना है आबिद समेत सभी आरोपितों के मोबाइल नंबर बंद हैं। घर पर केवल महिलाएं ही हैं।

गुर्गों ने दी जान से मारने की धमकी

गुरुवार दोपहर अतीक के गुर्गों ने मरियाडीह के कछार में बखेड़ा किया था। आरोप है कि घोड़े पर सवार होकर असलहा व लाठी, डंडा लेकर आए और फिर हमला किया था। विरोध करने पर मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी थी। हमले में किसान मो. अकरम जख्मी हो गया।

पीड़ित ने मरियाडीह के प्रधान हिस्ट्रीशीटर आबिद, जीशान, जावेद, मो. आलम, मो. शादान, मो. औन और लल्लू समेत कई अज्ञात के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले बुधवार को भी कछार में अकरम के दामाद से विवाद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे 18 मुकदमे, मऊ में तीन और आजमगढ़ में गैंगस्टर का एक मुकदमा विचाराधीन

पीड़ित एकरार की तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस ने आबिद प्रधान के साथी मो. आलम, उमर समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। उसके दूसरे दिन अकरम पर हमला और फायरिंग की गई थी। पूरामुफ्ती पुलिस का कहना है कि मुकदमे में वांछित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।