Move to Jagran APP

Prayagraj: महाकुंभ से पहले शुरू होगी प्रयागराज पीडीडीयू की तीसरी रेल लाइन, 160 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

Prayagraj News रेलवे के मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) तक बिछाई जा रही तीसरी लाइन महाकुंभ 2025 से पहले शुरू हो जाएगी। 150 किमी लंबी इस रेल लाइन के निर्माण पर 2649 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस रेल लाइन के बिछ जाने से इस रूट स्पीड भी 160 किमी प्रतिघंटा कर दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Sun, 05 Nov 2023 12:06 PM (IST)Updated: Sun, 05 Nov 2023 12:06 PM (IST)
महाकुंभ से पहले शुरू होगी प्रयागराज पीडीडीयू की तीसरी रेल लाइन, 160 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे के मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) तक बिछाई जा रही तीसरी लाइन महाकुंभ 2025 से पहले शुरू हो जाएगी। 150 किमी लंबी इस रेल लाइन के निर्माण पर 2649 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।

इस रेल लाइन के बिछ जाने से इस रूट स्पीड भी 160 किमी प्रतिघंटा कर दी जाएगी। तीसरी लाइन के निर्माण कार्य का शनिवार को एनसीआर के महाप्रबंधक सतीश कुमार व प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने निरीक्षण किया। तय समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, सिग्नल, ओएचई, प्लेटफार्म को देखा। स्टेशनों की सफाई, प्वाइंट और क्रासिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआइ) में सुधार, समपार फाटकों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विंध्याचल, मीरजापुर स्टेशन के मध्य चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

जीएम सतीश कुमार ने कहा की यह दूरगामी रणनीति का हिस्सा है। इस दौरान एडीआरएम नवीन प्रकाश ,वरिष्ठ डीओएम श्रीकृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ डीसीएम शशि भूषण, प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

महाकुंभ में चलनी हैं 1200 ट्रेन

वर्ष 2025 में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है। उस दौरान रेलवे 1200 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ऐसे में यह रेल लाइन बहुत उपयोगी होगी। पहले चरण में छिवकी से करछना के बीच 10 किमी तीसरी लाइन बिछाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। उसके बाद करछना से भीरपुर के बीच नौ किमी, कैलहट से जिवनाथपुर तक 14 किमी लंबा ट्रैक फरवरी 2024 तक पूरा हो सकेगा। मेजा रोड से पहले टोंस नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गाड़ी-गनर, लग्जरी सुविधाएं... जालसाज अनूप चौधरी ने UP समेत 4 राज्यों में लिया सरकारी प्रोटोकाल; इस तरह दिया झांसा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.