Move to Jagran APP

UP News: इस जिले के 50 से अधिक मुहल्लों में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी लिस्ट

UP Bijli News महाकुंभ के तहत चल रहे बिजली के कार्यों को लेकर रविवार को शहर के कई उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति सात घंटे तक बंद रहेगी। इससे 50 से अधिक मुहल्ले प्रभावित रहेंगे। रामबाग उपखंड के एसडीओ विनीत शुक्ल ने बताया कि शिवाजी पार्क अजंता मानसरोवर सुलाकी फीडर पर कार्य होगा। इन फीडरों से संबंधित मुहल्ले में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

By rajendra yadav Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 17 Mar 2024 10:02 AM (IST)
Hero Image
Prayagraj News: इन 50 से अधिक मुहल्लों में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी लिस्ट
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के तहत चल रहे बिजली के कार्यों को लेकर रविवार को शहर के कई उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति सात घंटे तक बंद रहेगी। इससे 50 से अधिक मुहल्ले प्रभावित रहेंगे। रामबाग उपखंड के एसडीओ विनीत शुक्ल ने बताया कि शिवाजी पार्क, अजंता, मानसरोवर, सुलाकी फीडर पर कार्य होगा।

इन फीडरों से संबंधित मुहल्ले में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।  उधर, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रेषण खंड द्वितीय ने बताया कि कानपुर रोड, केंद्रांचल, कसारी-मसारी, झलवा प्रथम व द्वितीय, खुसरोबाग प्रथम व द्वितीय, डीएसए ग्राउंड, आइआइआइटी और एनसीआर उपकेंद्र में कार्य किया जाएगा।

इन इलाकों में बिजली रहेगी बाधित

इस दौरान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लूकरगंज, बेनीगंज, हिम्मतगंज, चक निरातुल, खुसरोबाग, खुल्दाबाद, स्टेशन चौराहा, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, रेलवे कालोनी, नूरुल्लाह रोड, सेवई मंडी, बांसमंडी, दायराशाह अजमल, मंसूर पार्क, बैगनटोला, प्रीतमनगर, ग्रीन फील्ड, झलवा, चकिया, करबला, बेनीगंज, करेलाबाग, पहलवान चौराहा, लीडर रोड और न्यायनगर के आसपास के मुहल्ले में आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी प्रकार कीडगंज उपकेंद्र से संचालित होने वाले कीडगंज फीडर पर सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक पावर परिवर्तक कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी बीबी राय ने बताया कि कीडगंज, नई बस्ती, खलासी लाइन, कृष्णानगर, पूरावल्दी के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

मो. अली पार्क उपकेंद्र से संचालित होने वाले रानीमंडी व शाहगंज मुहल्ले में ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कार्य के चलते दोनों मोहल्ले की बिजली आपूर्ति दिन में 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रभावित रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।