UP News: इस जिले के 50 से अधिक मुहल्लों में सात घंटे गुल रहेगी बिजली, पढ़ें पूरी लिस्ट
UP Bijli News महाकुंभ के तहत चल रहे बिजली के कार्यों को लेकर रविवार को शहर के कई उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति सात घंटे तक बंद रहेगी। इससे 50 से अधिक मुहल्ले प्रभावित रहेंगे। रामबाग उपखंड के एसडीओ विनीत शुक्ल ने बताया कि शिवाजी पार्क अजंता मानसरोवर सुलाकी फीडर पर कार्य होगा। इन फीडरों से संबंधित मुहल्ले में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के तहत चल रहे बिजली के कार्यों को लेकर रविवार को शहर के कई उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति सात घंटे तक बंद रहेगी। इससे 50 से अधिक मुहल्ले प्रभावित रहेंगे। रामबाग उपखंड के एसडीओ विनीत शुक्ल ने बताया कि शिवाजी पार्क, अजंता, मानसरोवर, सुलाकी फीडर पर कार्य होगा।
इन फीडरों से संबंधित मुहल्ले में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उधर, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रेषण खंड द्वितीय ने बताया कि कानपुर रोड, केंद्रांचल, कसारी-मसारी, झलवा प्रथम व द्वितीय, खुसरोबाग प्रथम व द्वितीय, डीएसए ग्राउंड, आइआइआइटी और एनसीआर उपकेंद्र में कार्य किया जाएगा।
इस दौरान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लूकरगंज, बेनीगंज, हिम्मतगंज, चक निरातुल, खुसरोबाग, खुल्दाबाद, स्टेशन चौराहा, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, रेलवे कालोनी, नूरुल्लाह रोड, सेवई मंडी, बांसमंडी, दायराशाह अजमल, मंसूर पार्क, बैगनटोला, प्रीतमनगर, ग्रीन फील्ड, झलवा, चकिया, करबला, बेनीगंज, करेलाबाग, पहलवान चौराहा, लीडर रोड और न्यायनगर के आसपास के मुहल्ले में आपूर्ति बाधित रहेगी।