Move to Jagran APP

महाकुंभ से पहले रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे कियोस्क सेंटर, दर्शनीय स्थलों की देंगे जानकारी; 24 घंटे मिलेगी सुविधा

प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ से पहले पर्यटक कियोस्क खुल जाएंगे। यह यात्रियों को प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देंगे और गाइड भी उपलब्ध कराएंगे। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह 24 घंटे खुले रहेंगे और देशी-विदेशी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

By amarish kumar Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 09 Sep 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज दर्शनीय स्थलों की देंगे जानकारी (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 से पहले रेलवे स्टेशनों पर पर्यटक कियोस्क सेंटर खुल जाएंगे। यह यात्रियों के हितैषी तो होंगे, पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगे।

यह स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को प्रयागराज के उन स्थलों की जानकारी देंगे जिन्हें देखना, समझना न सिर्फ रुचिकर होगा, बल्कि ज्ञान, विज्ञान, पौराणिक मान्यता और मानव सभ्यता से जुड़ा होगा।

पर्यटक कियोस्क सेंटर से यात्रियों को गाइड भी मिल जाएंगे। यानी गाइड के साथ भी देशी-विदेशी सैलानी प्रयागराज के भ्रमण पर महाकुंभ के दौरान जा सकेंगे। यह 24 घंटे खुले रहेंगे और देशी-विदेशी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

महाकुंभ के दौरान इन स्थलों का कर सकें दीदार

कोशिश है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले यात्री संगम और लेटे हुए हनुमान जी का ही दर्शन करके वापस न लौटें बल्कि अक्षयवट, महर्षि भरद्वाज का आश्रम, श्रृंगवेरपुर, सुजावन देव मंदिर, नागवासुकि, द्वादश माधव, लाक्षागृह, पांडेश्वरनाथ धाम, हड़प्पा से पुराने सभ्यता के चिह्न, खेती के उत्पादन की स्थली, उल्टा किला, अक्षयवट, भरतकूप, आनंद भवन, खुशरोबाग, तारा मंडल, अशोक स्तंभ, चंद्रशेखर आजाद मूर्ति स्थल आदि का भी भ्रमण करें।

महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में पर्यटक प्रयागराज आंएगे। ऐसे में उन्हें यहां के दर्शनीय और धार्मिक स्थलों के बारे में स्टेशन पर ही पर्यटक कियोस्क पर जानकारी दी जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढे़ें- Prayagraj Mahakumbh में इस बार खास होगा प्रसाद, लेकिन केवल 51 हजार लोगों को ही मिलेगा ये सौभाग्‍य

प्रयागराज में जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग, फाफामऊ के अलावा फतेहपुर, मीरजापुर में भी यह सुविधा मिलेगी।

यात्रियों को स्टेशन पर पर्यटन से संबंधित जानकारी व सुविधाओं के बारे में पर्यटक कियोस्क सेंटर में जानकारी मिल जाएगी। महाकुंभ में यह यात्रियों के सहायक होंगे।

-शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे

यह भी पढ़ें- महाकुंभ से पहले सेतु निगम की बड़ी तैयारी, अगले महीने बनकर तैयार हो जाएंगे चार आरओबी; जाम से मिलेगी मुक्ति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।