Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के 20 ब्लाकों में कहीं सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी तो नहीं हो रही..., सोशल आडिट टीम करेगी पड़ताल

    प्रयागराज जिले के 20 ब्लाकों में सोशल आडिट होगी। इसके लिए 31 ब्लाक रिसोर्स पर्सन 14 ब्लाक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर और हर ब्लॉक में 10-10 सदस्यों की टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें आवास पेंशन मनरेगा जैसी योजनाओं का ऑडिट करेंगी ताकि गड़बड़ियों को पकड़ा जा सके। आडिट एक सितंबर से शुरू होकर फरवरी तक होगा।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:57 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज के 20 ब्लाकों में सोशल आडिट के लिए टीम गठित कर दी गई है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शासन की ओर से ग्रामीणअंचल के लिए चलाई जा रही आवास, पेंशन, मनरेगा, श्रम कल्याण आदि से जुड़ी योजनाओं का समय-समय पर सोशल आडिट कराया जाता है। ऐसा इसलिए ताकि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी हो तो पकड़ी जा सके। इस साल भी सभी 23 ब्लाकों में सोशल आडिट होना है। इसमें से बहादुरपुर, बहरिया और भगवतपुर में अप्रैल से लेकर जून के बीच आडिट हो चुका है। अब शेष 20 ब्लाकों में आडिट होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 20 ब्लाकों में सोशल आडिट की तैयारी  है। इसके लिए टीमें गठित हो गईं हैं। 31 ब्लाक रिसोर्स पर्सन व 14 ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर इसमें लगाए गए हैं। इसके अलावा हर ब्लाक में इनकी मदद के लिए चार-चार सदस्यों वाली 10-10 टीमें अलग से लगाई गई हैं।

    जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा ने बताया कि सोशल आडिट के लिए टीम बन चुकी है। इसमें ब्लाक स्तर पर ब्लाक रिसोर्स पर्सन व ब्लाक सोशल आडिट को-आर्डिनेटर लगाए गए हैं। दोनों अलग-अलग आडिट करेंगे। इनके सहयोग के लिए ब्लाकों में 10-10 टीमें अलग से बनाई गईं हैं।

    अब गांवों के आडिट का चार्ट अलग से बनेगा। इसमें किस गांव में कब जांच होगी, यह तय हो जाएगा, लेकिन सोशल आडिट कौन सी टीम करेगी यह गोपनीय रखा जाएगा। इसकी जानकारी संबंधित टीमों को आडिट के ठीक पहले दी जाएगी, ताकि आडिट में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से सोशल आडिट की शुरुआत होगी। फरवरी तक यह पूरा हो जाएगा।