Move to Jagran APP

Prayagraj Student Murder: मुख्‍य आरोपी यूसुफ ने ही छात्र को जड़ा था पहला थप्पड़, अब हाथ से जा सकती है प्रधानी

आरोप है कि इस दुस्साहसिक वारदात में प्रधान की पूरी भूमिका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सत्यम को पहला थप्पड़ यूसुफ ने जड़ा था जिसके बाद उसके बेटे भांजे व अन्य ने सत्यम की पिटाई शुरू कर दी थी। जमीन पर गिर जाने पर सत्यम की आरोपित तब तक बेहद निर्ममतापूर्वक पिटाई करते रहे जब तक वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गया।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 29 Aug 2023 08:12 PM (IST)
Hero Image
खीरी में छात्र की हत्या के बाद धरना प्रदर्शन करते परिजन व ग्रामीण।- जागरण
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। छेड़खानी के विरोध पर सत्यम शर्मा की नृशंस हत्या में खीरी के प्रधान मोहम्मद यूसुफ की कुर्सी भी निशाने पर आ गई है। उसके हाथ से प्रधानी जा सकती है। उसे पद से हटाकर उप चुनाव कराया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू कराई जाएगी।

प्रधान यूसुफ को क‍िया गया है नामजद  

दरअसल, यूसुफ का भी नाम इस सनसनीखेज हत्याकांड में उछला है। इसीलिए पुलिस ने उसे नामजद किया है। प्रधान के बेटे, भांजे और उसके दो गुर्गों का भी नाम सामने आ गया है। प्रधान की पहले भी दबंगई की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं। उसने एक लेखपाल की पिटाई भी की थी। सोमवार को दिनदहाड़े हत्या की जघन्य घटना प्रधान के घर के सामने ही हुई थी।

सत्यम को पहला थप्पड़ यूसुफ ने जड़ा था

आरोप है कि इस दुस्साहसिक वारदात में प्रधान की पूरी भूमिका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्यम को पहला थप्पड़ यूसुफ ने जड़ा था, जिसके बाद उसके बेटे, भांजे व अन्य ने सत्यम की पिटाई शुरू कर दी थी। जमीन पर गिर जाने पर सत्यम की आरोपित तब तक बेहद निर्ममतापूर्वक पिटाई करते रहे, जब तक वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान यूसुफ ने अपने बेटे और भांजे समेत अन्य आरोपितों को ललकारा भी था। यही नहीं जब सत्यम की पिटाई हो रही थी तब प्रधान उसे गालियां दे रहा था। इस तरह से प्रधान को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है। उसके ही षडयंत्र से इस वारदात को अंजाम दिया जा सका। इसीलिए उसे पद हटाने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।

प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही है। हत्या के मुकदमा में नामजद हो जाने के चलते वैसे भी गांव में प्रशासनिक कमेटी गठित होगी। निर्वाचन अधिनियमों के अनुसार ही उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।- संजय कुमार खत्री, डीएम

प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता, जांच प्रधान यूसुफ द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित में शिकायत की है। कई कार्य तो कागज पर ही कराकर उसका भुगतान प्रधान ने करा लिया है।

सीडीओ गौरव कुमार का कहना है कि यूसुफ के कार्यकाल में कराए गए सभी कार्यों की गहन जांच कराए जाएंगे। कच्चे कार्य और पक्के कार्य की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी। डीडीओ और डीपीारओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। दूसरे ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी विकास कार्यों की जांच करेंगे। जांच की मानीटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगाए जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।