महाकुंभ 2025 से पहले तीन उड़ानें बंद करने का चौंकाने वाला फैसला, प्रयागराज से अब इन शहरों के लिए नहीं मिलेगी हवाई सुविधा
Prayagraj Air Service News In Hindi प्रयागराज से पुणे और दिल्ली-बिलासपुर की उड़ान शुक्रवार से बंद हो जाएगी। इंडिगो की पुणे व एलाइंस एयर की दिल्ली-बिलासपुर की उड़ान बंद हो चुकी है। संगमनगरी से अब सिर्फ सात शहरों के लिए विमान सेवा बची है। वहीं प्रयागराज से अब तक आठ उड़ानें बंद हो चुकी हैं। उड़ानें बंद होने से यात्रियों को झटका लगा है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज को 23 शहरों से विमान सेवा से जोड़ने की तैयारी को झटका लगा है। पुणे और दिल्ली-बिलासपुर की उड़ान शुक्रवार 29 मार्च से बंद हो जाएगी। एक साथ तीन उड़ान बंद करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है।
तीनों विमानों का लोड फैक्टर 80 प्रतिशत से अधिक है। इससे पहले एलाइंस एयर ने कोलकाता-देहरादून और इंडिगो ने गोरखपुर-इंदौर-रायपुर विमान सेवा को बंद किया था।
यहां की उड़ानों को नहीं मिली जगह
नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए ) की 31 मार्च से लागू होने वाली ग्रीष्म कालीन समय सारिणी में पुणे और दिल्ली-बिलासपुर उड़ान को भी जगह नहीं दी गई है। 29 मार्च और आगे की तिथियों में इनकी बुकिंग भी नहीं हो रही हैं। एलाइंस प्रशासन इन उड़ानों को आगे जारी रखने के लिए प्रयासरत है।ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: फतेहपुर सीकरी, जाट वोट साधने की सीकरी में RLD को चुनौती, सपा-बसपा ने जातीय समीकरण साधकर खड़े किए प्रत्याशी
यात्री दोगुने और उड़ानें हुईं आधी
प्रयागराज एयरपोर्ट से 14 शहरों को जोड़ा जा चुका है। फरवरी में एयरपोर्ट ने 24 लाख यात्रियों के आवागमन का रिकार्ड बनाया। यहां पर 37 हजार से अधिक विमानों का आवागमन हो चुका है। अब यहां से सिर्फ सात शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून व लखनऊ के लिए विमान सेवा उपलब्ध होगी।ये भी पढ़ेंः यूपी की एक ऐसी सीट, जहां मायावती को है भाजपा के प्रत्याशी घाेषित करने का इंतजार, जिताऊ चेहरे की पहेली नहीं सुलझा पाई BJP
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।