Mafia Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद से मुक्त कराई जमीनों पर आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी, 500 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव
Atiq Ahmad माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 500 फ्लैट का निर्माण अधिवक्ताओं और पत्रकारों के लिए कराया जाएगा। जिला प्रशासन से जमीन पीडीए को स्थानांतरित होने के बाद फ्लैट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 100 फ्लैट नैनी 150 फ्लैट झूंसी और 250 फ्लैट झलवा में तैयार किया जाएगा। माफिया ने नजूल और अस्थान की 20 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया था।
इन क्षेत्र में माफिया और उसके भाई ने किया था कब्जा
पीडीए उपाध्याक्ष अरविंद चौहान के अनुसार,
माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर आवास बनाने का विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन से कुर्क की गई जमीन पीडीए को देने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। जमीन उपलब्ध होने के बाद फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा।
WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
एक बार फिर चर्चा में देवेन्द्र तिवारी, कभी माफिया अतीक के गुर्गे गुड्डू बमबाज के खिलाफ दी थी तहरीर; जानिए पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।