CM के खिलाफ नारेबाजी पर भड़के प्रदर्शनकारी छात्र, कहा- नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हैं, इसे राजनीति से न जोड़ें
प्रयागराज में यूपीपीएससी आयोग कार्यालय के सामने तीसरे दिन छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नया नारा दिया। छात्रों ने कहा- न बटेंगे न हटेंगे जुड़ेंगे और जीतेंगे। साथ ही छात्रों ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता प्रदर्शन में जुड़कर सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कहा कि वे नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हैं। इसे राजनीति से न जोड़ा जाए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन अब सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक संकल्प का रूप लेता जा रहा है। इस आंदोलन में एक नया संदेश गूंज रहा है- 'न बंटेंगे न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे।' इस नारे ने आंदोलन को नई ऊर्जा और स्थायित्व प्रदान किया है, जो छात्रों के अटूट इरादों की सजीव तस्वीर प्रस्तुत करता है।
यह नारा छात्रों की दो प्रमुख मांगों के इर्द-गिर्द बुना गया है- वन डे वन शिफ्ट एग्जाम की जरूरत और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक संकल्प है कि किसी भी परिस्थिति में वे अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे।
सीएम के खिलाफ नारेबाजी का जताया विरोध
बता दें कि कुछ छात्रों ने सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसका प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ है, इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए। आंदोलनकारियों का कहना है कि कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलन को उग्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं।छात्रों की आवाज एकजुटता का संदेश दे रही
छात्रों का मानना है कि यह संघर्ष किसी नेता या समूह का नहीं, बल्कि एक साझा प्रयास है, जिसमें हर प्रतियोगी की आवाज गूंजती है। उनकी एकजुटता का संदेश देती है। इस आंदोलन का कोई एकल नेतृत्व नहीं, बल्कि सभी छात्र इसके वाहक हैं और यही इसकी सच्ची शक्ति है। इस नारे के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया है कि वे किसी भी विभाजन या दवाब में नहीं आएंगे, बल्कि एकजुट रहकर अपनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
'न बंटेंगे न हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे...' अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर प्रतियोगी छात्र के संकल्प का प्रतिबिंब बन चुका है। यह उन्हें याद दिलाता है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धैर्य और दृढ़ता के साथ शांतिपूर्वक संघर्ष जारी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, लगातार बढ़ती जा रही संख्या, समाधान की तलाश में अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।