Move to Jagran APP

गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, 4400 करोड़ मंजूर; इन जिलों में जमीनों का होगा अधिग्रहण

Prayagraj News संगम नगरी से गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 319-डी को फोरलेन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही आरंभ करा दी गई है। इस राजमार्ग के चौड़ीकरण परियोजना में ही गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लिंक करने की भी योजना है। इससे प्रयागराज से जौनपुर आजमगढ़ देवरिया समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 23 Feb 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, 4400 करोड़ मंजूर
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी से गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 319-डी को फोरलेन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही आरंभ करा दी गई है। इस राजमार्ग के चौड़ीकरण परियोजना में ही गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लिंक करने की भी योजना है। इससे प्रयागराज से जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

बुंदेलखंड व मध्य प्रदेश के कई शहर के लोगों के लिए भी पूर्वांचल के जिलों में जाना सुविधाजनक हो जाएगा। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगभग 4400 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं। निर्माण कार्य चार फेज में होगा। पहले फेज के तहत इस राजमार्ग पर सहसों के पास भोपतपुर से फूलपुर तक लगभग 17 किमी तक जमीन अधिग्रहण व निर्माण कार्य के लिए 863 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अपग्रडेशन प्रोजेक्ट के लिए मंजूर हुए 1434 करोड़ रुपये

दूसरे फेज के अंतर्गत फूलपुर से जौनपुर के बादशाहपुर तक 1013 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। तीसरे चरण में जौनपुर बाईपास, मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर-आजमगढ़-दोहरीघाट अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट है। इसके लिए 1079 करोड़ रुपये अनुमोदित हुए हैं। आजमगढ़ बाईपास और इसके आगे अपग्रे़डेशन प्रोजेक्ट पर 1434 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

विशेष भूअध्याप्ति अधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक जिलों में जमीन अधिग्रहण के नोडल अधिकारियों की तैनाती भी हो गई है। जल्द ही भूमि एनएचएआइ को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।

लालगंज, मोहनगंज, रानीगंज में बनेंगे ग्रीन फील्ड बाईपास

प्रतापगढ़ के लालगंज, मोहनगंज और रानीगंज में टूलेन ग्रीन फील्ड बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के रायबरेली-जौनपुर सेक्शन पर बनेगा। इस परियोजना पर लगभग 1290 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए भी धनराशि की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। इसके लिए भी जल्द ही जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। इससे तीनों बाजारों में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ों न्याय यात्रा में राहुल, प्रियंका और अखिलेश दिखेंगे साथ, 25 को आगरा में टेढ़ी बगिया से यात्रा लेगी प्रवेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।