रेल मंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों पर दिया अपडेट, रेलवे चलाएगा रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें; मिलेगी बेहतर सुविधाएं
महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में रेलवे की ओर से रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें संचालित की जाएंगी। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी रविवार को एक्स पर शेयर किया। अलग-अलग तीन पोस्ट में उन्होंने रेलवे के प्रबंध को बिंदुवार दर्शाया है। साथ ही महाकुंभ और अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने की फोटो भी अपलोड किया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में रेलवे की ओर रिकार्ड संख्या में ट्रेनें संचालित की जाएंगी। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी रविवार को एक्स पर शेयर किया। अलग-अलग तीन पोस्ट में उन्होंने रेलवे के प्रबंध को बिंदुवार दर्शाया है। साथ ही महाकुंभ और अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने की फोटो भी अपलोड किया है।
पोस्ट के मुताबिक महाकुंभ में भारतीय रेलवे रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें, एडवांस्ड ट्रैक और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने को तैयार है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि महाकुंभ मेला 2025 के लिए रेलवे कुल 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेन सुविधाओं और यात्री सुविधाओं के लिए 933 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
रेल मंत्री ने हाई लेवल मीटिंग कर की तैयारियों की समीक्षा
रेल मंत्री ने इसे लेकर एक हाई लेवल मीटिंग में तैयारियों की समीक्षा की है। रेलवे की सभी तैयारियों को फाइनल टच देते हुए एक्स पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बड़ी जानकारी शेयर की है। यात्री सुविधा कार्यों के लिए कुल 495 करोड़ रुपये की लागत के साथ कई अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी।यात्री सुविधाओं के लिए टिकटिंग कैपिसिटी को कई गुना बढ़ाया गया है और कई सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसमें यात्री शेल्टर्स, बिजली, सुरक्षा, सीसीटीवी की व्यवस्था, जलापूर्ति और शौचालय की सुविधा, एक्जीक्यूटिव लाउंज और अस्पताल विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, आन ड्यूटी कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था तथा रेलवे परिसर में बाउंड्री निर्माण शामिल है।
महाकुंभ में प्रयागराज से ही प्रतिदिन चलेंगी 140 ट्रेनें
रेल मंत्री ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 2019 में स्पेशल ट्रेनों की संख्या 695 थी, वहीं, 2025 में स्पेशल ट्रेनों की संख्या 992 है। साथ ही रेगुलर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेंगी। जहां 2019 में 5000 ट्रेनें चली थी, वहीं 2025 में 6580 ट्रेनें चलाई जाएंगी।प्रयागराज क्षेत्र से 140 ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनों के लिए 174 रैक प्लान किए गए हैं। इसमें मेमू-डेमू रैक भी शामिल हैं। सर्कुलर ट्रेनों का मार्ग प्रयागराज-अयोध्या–वाराणसी-प्रयागराज और प्रयागराज-वाराणसी–अयोध्या-प्रयागराज रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पोस्ट में शेयर की ट्रेनों के संचालन की तिथि
रेल मंत्री ने पोस्ट में बताया है कि 12 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चलने वाले कुंभ मेले आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें और यात्री सुविधाएं शुरू की जाएंगी।इसकी महत्वपूर्ण तारीखें निम्न हैं।पौष पूर्णिमा | 13 जनवरी 2025 |
मकर संक्रांति (शाही स्नान) | 14 जनवरी 2025 |
मौनी अमावस्या (शाही स्नान) | 29 जनवरी 2025 -(छह करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान) |
बसंत पंचमी (शाही स्नान) | 3 फरवरी 2025 |
माघी पूर्णिमा | 12 फरवरी 2025 |
महाशिवरात्रि | 26 फरवरी 2025 |